लोक सेवा आयोग स्थित हनुमान मंदिर में 24 जुलाई से विभिन्न आयोजन

ALLAHABAD: लोक सेवा आयोग सिविल लाइंस चौराहे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि सावन माह में 10 जुलाई से सात अगस्त के बीच मंदिर में निशुल्क रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई है। भक्तजन चाहें तो सशुल्क व निशुल्क, दोनों प्रकार से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करा सकते हैं। निशुल्क रुद्राभिषेक में पूजन सामग्री मंदिर की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। रुद्राभिषेक की टाइमिंग सुबह पांच से शाम सात बजे तक रहेगी।

मंदिर के आगे सीवर का पानी

पन्ना लाल रोड व कंपनी बाग के गेट नंबर छह के नजदीक स्थित बाबा दिग्वेश्वर महादेव शक्तिपीठ धाम मंदिर के सामने सीवर का पानी एकत्र होने से भक्तों को दिक्कत हो रही है। प्रधान पुजारी लाल बाबा ने कहा कि सावन में काफी संख्या में भक्त मंदिर आते हैं। गंदगी के चलते उन्हें दिक्कत हो रही है। उन्होंने नगर निगम से समस्या के निवारण की अपील की है। बताया कि 24 जुलाई से मंदिर में महाशिवपुराण कथा का आयोजन होगा। पांच अगस्त को भंडारा व ब्राम्हण भोज समेत सम्मान समारोह आयोजित होगा।