दिसंबर 2011 के बाद वापसी  
तेज गेंदबाज वरूण एरॉन टीम इंडिया के लिए अबतक चार ओडीआई और एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 23 अक्टूबर 2011 को मुंबई में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला ओडीआई खेला था। हालांकि, दिसंबर 2011 में विशाखापटनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने के बाद वरूण के साथ फिटनेस प्रॉब्लम शुरू हो गई। इंज्यूरी की वजह से वे दो सालों तक टीम इंडिया के बाहर रहे.  वरूण बैक चोट से इस दौरान परेशान रहे। इस चोट से उबरने में वरूण को लंबा वक्त हो गया। हाल ही में उन्होंने ग्राउंड में कदम रखा है और रणजी मैचेज में झारखंड के लिए खेल रहे हैं।

बेस्ट देने की कोशिश करूंगा
इंज्यूरी की वजह से लंबे समय तक इंटरनेशनल  क्रिकेट से दूर रहनेवाले वरुण एरॉन ने कहा है कि न्यूजीलैंड टूर पर वे अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। अब पूरी तरह फिट हो चुका हूं और कड़ी प्रैक्टिस कर रहा हूं । जहां तक अपने परफॉर्मेंस की बात है, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हमेशा बेहतर की गुंजाइश बनी रहती है। दो सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने का तो थोड़ा अफसोस है, पर न्यूजीलैंड टूर के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट होने पर काफी खुश हूं। गौरतलब है कि अबतक चार ओडीआई में वरूण एरॉन छह विकेट ले चुके हैं। आगे भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

यूथ क्रिकेटर्स का बढ़ेगा उत्साह
झारखंड रणजी टीम के कोच सुब्रतो बनर्जी के मुताबिक, रणजी मैचेज में शानदार गेंदबाजी करने का गिफ्ट वरूण एरॉन को मिला है। टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत व प्रैक्टिस की है। वरूण के टीम इंडिया में चुने जाने से यंग क्रिकेटर्स का उत्साह बढ़ेगा। वरूण की गेंदों में स्पीड के साथ स्विंग भी है, जिसका फायदा उसे न्यूजीलैंड टूर पर मिलेगा।