मेरा बेटा यूपी का बेहतर सीमएम होगा
मेनका गांधी ने पीलीभीत में एक सभा में बोलते हुए कहा कि मेरा फर्ज है यहां की प्रॉबल्म दूर करना. अभी यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार है इसलिए हमें रोज उन्हें इंस्ट्रक्शंस देने पड़ते हैं. अगर वरुण यूपी के मुख्यमंत्री होते तो बहुत अच्छा होता. उत्तर प्रदेश का विकास होता और यहां के लोगों की चांदी होती. यूपी का डेवलपमेंट भी होता. मेनका ने कहा लोकसभा इलेक्शंस में मिली शर्मनाक हार के बाद अखिलेश सरकार ने यूपी में विकास के हर काम को ठप्प कर दिया है. मुझे यकीन है कि वरुण बेहतर सीएम साबित होंगे. उनमें सीएम बनने की क्षमता है.

बीजेपी ने मेनका के बयान से पल्ला झाड़ा
मेनका गांधी के इस बयान पर विवद खड़ हो गया है. कांग्रेस मेनका पर अवसरवाद और परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी ने इसे मेनका का निजी विचार बता कर इस मसले से किनारा कस लिया. माना जा रहा है कि मेनका वरुण को प्रियंका गांधी के खिलाफ यूपी के मैदान में उतारना चाहती हैं. मेनका यूपी के पीलीभीत से सांसद हैं जबकि उनके बेटे वरुण गांधी यूपी के ही सुल्तानपुर से एमपी हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk