14 फरवरी यानी वेलेन्टाइन डे। रिश्तों को सेलिब्रेट करने का दिन। ऐसे दिन आते हैं अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए। वास्तु और फेंगशुई के कुछ टिप्स अपनाकर रिश्तों को और मजबूत एवं मधुर बना सकते हैं। इन उपायों से लव लाइफ पहले से और बेहतर होती है।   

1. बेडरूम से टीवी सेट बाहर करें: फेंगशुई के अनुसार, अच्छी रिलेशनशिप के लिए बेडरूम में टीवी होना अच्छा नहीं माना जाता। रोमांस के पलों को किल करने में सबसे अहम रोल होता है टीवी का। अगर आपको सोने में दिक्कत होती है तो आप कविता या नॉवल पढ़ सकते हैं।

2. कभी भी अपने बेड को खिड़की के सामने ना लगाएं। इससे रिश्तों में तनाव आता है। अगर ऐसा संभव न हो तो अपने सिरहाने और खिड़की के बीच पर्दा जरूर डालें। ऐसा करने पर नकारात्मक ऊर्जा का रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसी चीजों का बिल्कुल उपयोग न करें, जो किसी भी तरह से अलगाव दर्शाती हो। छत पर बीम का होना या दो अलग मैट्रेस का प्रयोग भी अलगाव दर्शाता है।

valentine day 2019: फेंगशुई और वास्तु टिप्स से अपनी लव लाइफ को बनाएं और स्ट्रॉन्ग

3. एक गद्दे पर ही सोएं: फेंगशुई के अनुसार पति-पत्नी को एक गद्दे पर ही सोना चाहिए। मसलन, अगर डबल बेड है तो भी फुल साइज का एक ही गद्दा रखना चाहिए। दो गद्दों का उपयोग करना वैवाहिक जोड़े के भविष्य के लिए सही नहीं माना जाता।

3. ऐसी तस्वीरें न लगाएं: नदी, तालाब, झरना आदि की तस्वीरें अपने बेडरूम में लगाने से बचें। साथ ही बेडरूम के अंदर किसी तरह का फुव्वारा या मछलीघर भी ना रखें। अगर आपको रात के समय प्यास लगती है तो रूम में केवल एक पानी की बोतल रखें।

4. मिस्टिक नॉट: शादीशुदा जोड़े के बीच प्रेम बढ़ाना हो, तो मिस्टिक नॉट बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं। इससे उनके बीच सदैव प्यार बना रहता है। परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा रिश्ता कायम रखने के लिए मिस्टिक नॉट सिंबल लिविंग रूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं।

valentine day 2019: फेंगशुई और वास्तु टिप्स से अपनी लव लाइफ को बनाएं और स्ट्रॉन्ग

5. अपना स्पेस शेयर करें: इस बात के लिए अपने आप को तैयार रखें कि आपकी लाइफ में कोई आने वाला है। अलमारी में खाली हैंगर, बाथरूम में एक्स्ट्रा टुथपेस्ट आदि रखना आपको ऐसा अहसास कराएंगे।

6. मनी प्लांट लगाएं: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाना बहुत ही शुभ होता है। ज्योतिष के अनुसार मनी प्लांट शुक्र ग्रह का कारक है। शुक्र की उपस्थिति में पति-पत्नी के संबंध मधुर होते हैं।

7. ऐसे पौधे न लगाएं: घर में कांटेदार व दूध (जिनके कटने-छिलने पर सफेद द्रव्य निकलता हो) वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कांटे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। गुलाब जैसे कांटेदार पौधे लगाए जा सकते हैं, पर इसे घर की छत पर रखें तो बेहतर रहेगा।

8. बेडरूम में किसी भी तरह के पौधे लगाने से बचना चाहिए। इससे मैरिड लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है। डाइनिंग व ड्रॉइंग रूम में गमले रखे जा सकते हैं।

फेंगशुई टिप्स: मनी प्लांट को लगाने से मिलती है समृद्धि, लेकिन इन बातों का रखना होगा ध्यान

फेंगशुई टिप्स: बेड की चादरें और सिरहाने न बदलने से होता है यह नुकसान

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk