- 3.5 रुपये से चार रुपये तक घट सकती है कीमत

LUCKNOW :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट ने प्रदेश में सीएनजी की दरों में कमी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। कैबिनेट ने उप्र मूल्य संवर्धित कर अधिनियम 2008 के अंतर्गत प्राकृतिक गैस पर टैक्स की दर को युक्तियुक्त किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। इससे सीएनजी के दामों में करीब 3.5 रुपये से लेकर चार रुपये तक की कमी आ सकती है। दरअसल प्रदेश सरकार ने नैचुरल गैस पर लगने वाली वैट की दर को 21 फीसद से घटाकर 5 फीसद किया है। ध्यान रहे कि इससे पहले जनवरी में हुई कैबिनेट में भी नैचुरल गैस पर लगने वाले टैक्स की दरों को 26 फीसद से घटाकर दस फीसद कर दिया गया था।

श्रमिकों का होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अन्य प्रदेशों मे जाकर काम करने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन होगा। कैबिनेट ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अभी तक श्रमिकों को ले जाने से पहले उनका रजिस्ट्रेशन कराने के साथ लाइसेंस लेना पड़ता था। राज्य सरकार ने इसे सुविधाजनक बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए अन्तर्राज्यिक प्रवासी कर्मकार (नियोजन का विनियमन और सेवा शर्त) अधिनियम 1979 में संशोधन किया गया है।

बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन

कैबिनेट ने बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली-1981 में 22वें संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।