JAMSHEDPUR: वैश्य एकता मंच का होली मिलन समारोह वैश्य समाज की एकजुटता पर बल दिया गया। मंगलवार को गोलमुरी गाणिनाथ मंदिर में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद समेत समाज के अन्य लोगों ने कहा कि भारत को फिर से सोने की चिडि़या बनना है, तो वैश्य समाज को मजबूत करना होगा। व्यापार में अग्रणी वैश्य समाज अपनी सुरक्षा चाहता है, तो उसे एकजुट होकर राजनीति में अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी। क्योंकि वैश्य समाज में एकता न होने के कारण राजनीति दल उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। मंच के संरक्षक शंकर पोद्दार, जिला परिषद सदस्य सुनीता साह, मंच की महिला प्रदेश अध्यक्ष मंजू साह, दीनदयाल प्रसाद, मुरलीधर प्रसाद वर्णवाल, ब्रह्मदेव शर्मा, रामबल्लव साव, नवल बर्मा, विष्णु जायसवाल, राजकिशोर प्रसाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अंत में सबने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। सामूहिक भोजन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार गुप्ता ने किया। आयोजन में जिलाध्यक्ष राकेश साहू, अनिल भगत, प्रमोद गुप्ता, रंजीत गुप्ता, विपिन बिहारी, सुनील प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, कुमार गौरव, कैलाश प्रसाद, आर मंडल, पिंटू साव, चंद्रिका प्रसाद, दीपक जायसवाल, संतोष जायसवाल, किशोर वर्मा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।