- वीडीए ने रवीन्द्रपुरी, महमूरगंज, खोजवां व मोमिनपुरा नक्कीघाट में की कार्रवाई

- वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के सभी जोनों में चलाया विशेष अभियान

>

VARANASI

अवैध निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अपना अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को शहर के सभी जोनों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान वीडीए की जोनल टीमों ने रवीन्द्रपुरी, महमूरगंज, खोजवां पोस्ट ऑफिस और मोमिनपुरा नक्कीघाट पर अवैध रूप से कराए जा रहे चार भवनों को सील कर दिया। खोजवां और मोमिनपुरा में बिना परमिशन के भवन पर ऊपरी तल का निर्माण कराया जा रहा था, जबकि महमूरगंज और व रवीन्द्रपुरी में बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाए जा रहे थे।

11 जगहों पर अवैध्ा निर्माण बंद

इसके अलावा सिकरौल में दो, शिवपुर में पांच, चौक, कोतवाली व रामनगर वार्डो में एक-एक जगह पर चल रहे भवन निर्माण को बंद कराया गया। साथ ही भवन स्वामियों को चेतावनी भी दी गई। वहीं शिवपुर स्थित एक निजी स्कूल के भीतर हो रहे अवैध निर्माण को विभागीय जेई ने रोकवा दिया। वीडीए के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को भी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों प्रवर्तन कार्यो की समीक्षा बैठक की गई थी। जिसमें सामने आया कि अवकाश दिवसों में बड़ी संख्या में अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं। इसपर जोनल अधिकारियों व जूनियर इंजीनियर्स को महीने के दूसरे शनिवार और रविवार को अपने एरिया में चल रहे अवैध निर्माण पर प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।