ओवरब्रिज है या सब्जी मंडी
लगता है ओवरब्रिज पर सब्जी मार्केट का कब्जा हो गया है। कई लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि पेट्रोल पंप से ओवरब्रिज जाने वाले रास्ते पर लगी सब्जी मंडी ने पूरे रोड को घेर रखा है। वहीं कुछ वेंडर्स ने बताया कि वो यहां 45 सालों से यहां जमे हुए हैं।

ऑटो वाले भी हैं गैरजिम्मेदार
ओवरब्रिज पर जाम के लिए किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। जुगसलाई में रहने वाले अरशद नदीम कहते हैं कि ऑटो वाले जमकर मनमानी करते हैं। जहां पैसेंजर दिखा वहीं रुक जाते हैं। इस कारण आने-जाने वाली अन्य गाडिय़ां रुक जाती हैं।

Station जाने में होती है problem
साकची के रहने वाले शंभूनाथ  मिश्रा ने बताया कि हैवी ट्रैफिक की वजह से कई बार स्टेशन पहुंचने में काफी टाइम लग जाता हैं। ट्रैफिक के डर से ट्रेन आने के काफी समय पहले घर से निकलना पड़ता है। जाम ज्यादा लगने और नो एंट्री खुलने पर अक्सर ट्रेन छूटने का डर रहता है।

Plan ठंडे बस्ते में
कुछ दिन पहले जुगसलाई अंडरब्रिज बनाने और रोड चौड़ा करने का प्लान चल रहा था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई काम स्टार्ट नहीं किया गया है। नो एंट्री ओपन होने पर यहांं घंटों जाम लग जाता है।

होते हैं accident
जुगसलाई के शॉपकीपर मोनू कुमार ने बताया कि यहां ट्रैफिक की समस्या तो गंभीर है ही जल्दीबाजी और शार्टकर्ट के चक्कर में अक्सर एक्सीडेंट हो जाते हैं। एक्सीडेंट में ऑटो वालों का बड़ा हाथ है। इनके जहां-तहां गाड़ी रोक देने से काफी प्रॉब्लम होती है।

तो कौन है जिम्मेदार?
स्टेशन ओवरब्रिज में हैवी ट्रैफिक प्रॉब्लम को लेकर रेलवे और ट्रैफिक पुलिस दोनों अपना-अपना पल्ला झाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। ट्रैफिक डीएसपी आरएन सिन्हा ने बताया कि एक महीने पहले उन्होंने ओवरब्रिज पर लगने वाले वेजटेबल मार्केट को हटा दिया था, लेकिन रेलवे ने रिक्वेस्ट करके वो जमीन अपने अंडर में ले ली। अब यह जिम्मेदारी रेलवे की है। उधर, एआरएम अखिलेश पांडेय का कहना है कि रेलवे ने ट्रैफिक पुलिस को एन्क्रॉचमेंट हटाने का लेटर दिया है। रेलवे के असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर आरके मीना का कहना है कि एन्क्रॉचमेंट पर स्टेट गर्वमेंनट से बात चल रही है।


एक महीने पहले हमने ओवब्रीज से एन्क्रॉचमेंट  हटा दिया था। रिक्वेसट करके रेल्वे ने वो जमीन हमसे ले ली है। अब यह मैटर रेलवे का है। हम इंटरफेयर नहीं कर सकते।
-आरएन सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी, जमशेदपुर

सब्जी मार्केट और ऑटो वालों की वजह से ओवरब्रिज पर जाम लगा रहता है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी प्रॉब्लम होती है।
-मो अरशद नदीम, जुगसलाई

ओवरब्रिज पर वेजटेबल मार्केट लगा हुआ है, जिससे लोगों को प्रॉब्लम हो रही है। आए दिन एक्सीडेंट भी हो रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस मामले में कोई सख्ती नहीं बरत रही है।
-नवीन सिन्हा
एन्क्रॉचमेंट की इस प्रॉब्लम को लेकर स्टेट गवर्नमेंट से हमारी बात चल रही है। एन्क्रॉचमेंट हटाना काफी मुश्किल है। हम रेलवे ऑफिसर हैं पुलिस नहींजो केवल एन्क्राचमेंट हटाने का काम करते हैं।
-आरके मीना, असिस्टेंट रेलवे डिवीजनल इंजीनियर


Report by-jamshedpur@inext.co.in