दुपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट जरूरी कर दिया गया, वहीं वाहनों की जांच के लिए इलाहाबाद बैंक के पास भी बैरियर लगा दिया गया।

टारगेट बदला

अन्य दिनों की तुलना में रविवार को चेकिंग और टारगेट बदला हुआ था। अगर किसी टू व्हिलर पर पीछे बैठने वाले पर हेलमेट नहीं था, उस वाहन को आगे नहीं बढऩे दिया गया। लोग गिड़गिड़ाते रहे पर सेना के जवानों ने किसी की एक नहीं सुनी। काली पलटन मार्ग पर स्थिति जस की तस है। आम लोगों के लिए रास्ता अब भी बंद रहा और सारा ट्रैफिक वेस्ट एंड रोड से निकाला गया।

हर युवक को रोका

रविवार की शाम माल रोड पर इंडाना बार और आईआईएमटी से मिलने वाले रास्ते पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई। इन दोनों रास्तों से विशेष तौर पर आने वाले युवाओं पर फोकस किया गया। सेना का तर्क था कि कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि दोनों प्वाइंट्स से कुछ बाइक सवार युवा हंगामा करते हुए निकलते हैैं। यही वजह है कि इन दोनों प्वांट्स पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

पूछ रहे कारण

सैनिकों ने कंपनी बाग चौराहा, इलाहाबाद चौक, आइआइएमटी कालेज के पास अपना बैरियर बरकरार रखा है। पुलिस की अनुपस्थिति में भी सैनिक लगातार सुबह से शाम तक वाहनों की जांच में जुटे हुए हैं। जांच का क्रम इन्होंने अब और बढ़ा दिया है। पहले हेलमेट या कागजों की जांच की जा रही है। उस जांच में संतुष्ट होने पर माल रोड से आने-जाने का कारण पूछा जा रहा है। माल रोड के सभी प्वाइंट्स पर कमान पूरी तरह से सेना के जवानों ने संभाल रखी थी। सुबह के समय पुलिस के जवान दिखे लेकिन दोपहर बाद उनका कोई अता-पता नहीं था। शाम को एक भी पुलिसकर्मी बताए प्वाइंट पर नजर नहीं आया।

"आज रविवार था और बैठक भी बुलायी गई थी। अफसर नहीं थे, लेकिन जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। टैंक चौपला और बाइपास के निकट आज भी चालान काटे गए हैं."

-पीके तिवारी, एसपी ट्रैफिक

"ट्रैफिक नियमों के अनुसार बाइक सवार दोनों लोगों के लिए हेलमेट जरूरी है। कार्रवाई नियम के दायरे में हो रही है। फिलहाल सख्ती चालक को लेकर है, लेकिन आने वाले दिनों में पूरे नियम का पालन किया जाएगा."

-मेजर जनरल वीके यादव

जीओसी, पश्चिम यूपी सब एरिया