ट्रैफिक माह के अंतर्गत पिछले तीन दिनों में सैकड़ो वाहनों का कटा चालान

किसी के पास हेलमेट नहीं तो कोई बिना डीएल ही दौड़ा रहा था वाहन

ALLAHABAD: ट्रैफिक माह को शुरू हुए तीन दिन बीत गए हैं। पुलिस लाइंस में भव्य कार्यक्रम के बाद ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर शहर के लोगों को ट्रैफिक नियम बताने और उन्हें मनवाने के अभियान पर है। अब तक सैकड़ो वाहनों का चालान काटा जा चुका है तो दर्जनों को हेलमेट भी पहनवाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद पब्लिक है कि समझने को तैयार ही नहीं ये नवंबर का महीना है, जिसे पुलिस विभाग ट्रैफिक मंथ के रूप में मनाता है।

नियम तोड़ने वालों में नाबालिग अधिक

शहर की सड़कों पर नाबालिग धड़ल्ले से दो पहिया दौड़ाते नजर आते हैं। इनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न ही यातायात नियमों की जानकारी। इनके खिलाफ यातयात विभाग के अधिकारी कार्रवाई से भी हिचकते हैं और डांट डपट से ही काम चलाने का प्रयास करते हैं, इससे इनका मन और बढ़ जाता है। सबसे अधिक नियम भी यही तोड़ते हैं और अक्सर दुर्घटना के कारण भी बनते हैं।

300

से अधिक लोगों के खिलाफ ट्रैफिक मंथ में कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया

122

लोग बगैर हेलमेट वाहन चलाते मिले, इनसे हजारों रुपये जुर्माना वसूल किया गया

134

लोग बिना डीएल व इंश्योरेंस के वाहन चलाते मिले और जुर्माना भरा

44

लोग बाइक पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने मिले

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

अशोक मिश्रा, टीआई, ट्रैफिक विभाग