- सोतीगंज में वाहन कटान की मिल रही थी सूचना

-एसएसपी के आदेश पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

मेरठ : एसपी सिटी ने सोतीगंज में कबाडि़यों की दुकानों व गोदामों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसके चलते वहां पर खलबली मच गई। कुछ ही कई कबाड़ी अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग लिए। पुलिस ने वहां से आठ चोरी के इंजन भी बरामद किए।

अवैध कटान की थी सूचना

बताते हैं कि एसएसपी मंजिल सैनी को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सोतीगंज में वाहनों का कटान हो रहा है। दिल्ली व हरियाणा की चोरी हुई गाडि़यां यहां पर काटी जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एसपी सिटी मान सिंह चौहान को सोतीगंज में छापा मारने के आदेश दिए। बुधवार शाम एसपी सिटी मान सिंह चौहान कई थानों की फोर्स के साथ सोतीगंज पहुंचे। वहां पर कबाडि़यों की दुकानों व गोदामों पर छापेमारी शुरू कर दी। छापा पड़ते ही वहां पर अफरा तफरी मच गई। लोग अपने गोदामों व दुकानों में ताला डालकर फरार हो गए। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने सोतीगंज से आठ चोरी के इंजन बरामद किया। कई गोदाम मालिकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

----------------------

एसएसपी के आदेश पर यह अभियान चलाया गया था। वहां से कई चोरी के इंजन व गाडि़यों के पार्टस बरामद हुए है। कई गोदाम मालिकों को हिरासत में लिया है।

मान सिंह चौहान, एसपी सिटी