- आरोपियों ने नेहरू कॉलोनी, डालनवाला और कोतवाली क्षेत्र से चुराई थी गाडि़यां

- पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, जेल भेजा

DEHRADUN: पुलिस ने चोरी के छह वाहनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नेहरू कॉलोनी, डालनवाला और कोतवाली क्षेत्र से हाल के दिनों में दोपहिया वाहन चुराए थे। आरोपियों के पास से दो मोटर साइकिल और चार स्कूटी बरामद की गई हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

चेकिंग के दौरान पकड़ा

इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राजेश शाह ने बताया कि पुलिस टीम सोमवार को फव्वारा चौक के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक से दो संदिग्ध गुजरते दिखाई दिए। रोककर पूछताछ की गई तो वह वाहन के कागज नहीं दिखा पाए। जांच में पाया गया कि गाड़ी पर जो पंजीकरण नंबर अंकित था, वह कार का निकला। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों की पहचान नीरज पुत्र रमेश निवासी संजय कालोनी, डालनवाला और प्रदीप खंकरियाल उर्फ कुक्की पुत्र गीताराम निवासी नत्थुवावाला, रायपुर के रूप में हुई। दोनों ने बताया पूर्व में चोरी वाहनों को अमित नाम के व्यक्ति को बेचा है। दोनों को साथ लेकर सुमन नगर निवासी अमित के घर पहुंची। यहां से एक मोटर साइकिल और चार स्कूटी बरामद की गई। तीनों पर नेहरू कॉलोनी के अलावा डालनवाला, कोतवाली और हरिद्वार में भी वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।