- मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने दबोचे चार आरोपी

- चोरी का एक 10 टायर वाला ट्रक भी किया बरामद

DEHRADUN: दून पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसओजी शहर में लगातार चोरी हो रहे वाहनों को लेकर जांच कर रही थी, इसी दौरान मिले कुछ इनपुट और मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने प्रेमनगर थाना पुलिस के साथ मिलकर नंदा की चौकी के पास से वाहन चोर गिरोह के ब् सदस्यों को एक क्0 टायर वाले ट्रक के साथ दबोच लिया।

बागपत से चुराया था ट्रक

एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नंदा की चौकी से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को दबोचा। दरअसल, एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागपत से एक वाहन चोर गिरोह एक ट्रक चोरी कर हरबर्टपुर होते हुए दून आ रहा है। बताया था कि यह गिरोह दून में भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर एसओजी ने प्रेमनगर पुलिस के साथ मिलकर इस ट्रक की घेराबंदी शुरू कर दी और नंदा की चौकी के पास इसे रोक दिया। इस क्0 टायर वाले ट्रक पर एचआर ख्क् डी फ्क्ख्क् की नम्बर प्लेट लगी थी। इस नम्बर को मोबाइल ऐप पर चेक करने के बाद पता चला कि ये नम्बर अल्टो एस एक्स आई कार का है। इसके बाद पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ख्0- ख्भ् दिन पहले उन्होंने इस ट्रक को थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत से चोरी किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ दिन पहले एक आईसर कैंटर भी चुराया था, जिसमें क्8 से ख्0 टन गुड़ भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि गाड़ी उन्होंने मुजफ्फर नगर में बेच दी थी। उन्होंने बताया कि ट्रक चोरी की भनक पुलिस को न लगे इसलिए वे इसे लेकर दून आ रहे थे और उन्होंने इसकी नंबर प्लेट भी बदल दी थी। वे ट्रक को ट्रांसपोर्टनगर में पार्क करने वाले थे, यहां से उसे मेरठ बेचने का प्लान था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों में शामिल चारों आरोपी अमीननगर सराय लोहारा थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत के रहने वाले हैं। इनके नाम तैयब अली, मेहर खान, परवेज सैफी और सोहेब हैं। चारों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।