- आरोपियों से पांच ट्रैक्टर एक ट्रॉली, कार समेत 29 लाख का माल बरामद

- आरोपियों से पूछताछ को अलीगढ़ और लुधियाना पुलिस की टीम मंगलौर पहुंची

MANGLORE: पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी के पांच ट्रैक्टर, एक ट्रॉली और नारसन क्षेत्र के तीन घरों से चुराया गया सामान बरामद किया है।

आरोपियों से चोरी का सामान बरामद

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिवार रात नारसन सीमा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रही एक सेंट्रो कार को रोका। कार में पेचकस और अन्य टूल्स मिलने पर पुलिस को कार सवार पांच लोगों पर शक हुआ। पूछताछ उन्होंने बताया कि वह वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने अपनी पहचान अफजल निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, खतौली उप्र, मुर्सलीन व नसीम निवासी ग्राम पूठ थाना रोहटा जिला मेरठ उप्र, तालिब निवासी पांचली थाना सरूरपुर जिला मेरठ उप्र, सलमान निवासी ग्राम गोटका थाना सरूरपुर जिला मेरठ उप्र तथा असलम निवासी रजैटी थाना बहादुरगढ़, हापुड़ उप्र के रूप में बताई। एसएसपी ने बताया कि असलम कबाड़ी का काम करता है और चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदता है। असलम की निशानदेही पर उसके घर से चोरी के पांच ट्रैक्टर और एक ट्रॉली बरामद की गई है। इनमें से तीन ट्रैक्टर उप्र के अलीगढ़ और पंजाब के लुधियाना से चोरी किए गए थे। आरोपितों के कब्जे से तीन इनवर्टर, इंडक्शन चुल्हा, प्रेस, दो गैस सिलेंडर और दो बैटरियां भी बरामद हुई हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि यह सामान उन्होंने नारसन क्षेत्र में तीन दुकानों और एक मकान से चोरी किया था। इधर, अलीगढ़ और लुधियाना पुलिस टीम भी देर शाम मंगलौर पहुंच गई। एसपी देहात मणिकांत ने बताया कि आरोपित असलम चोरी के वाहन सस्ते दामों पर खरीदता था। इसके बाद वह इन्हें उप्र के संभल में लगने वाली पैठ में ऊंचे दामों पर बेचता था। इस पैठ में उप्र के कई स्थानों से लोग चोरी का माल खरीदने के लिए आते हैं।