- आरटीओ तिराहे पर पुलिस कर रही थी चेकिंग

GORAKHPUR: शहर में बाइक और मोबाइल चुराने वाले गैंग के सदस्यों को कैंट पुलिस ने अरेस्ट किया। शनिवार शाम करीब पौने छह बजे आरटीओ तिराहा पर इंस्पेक्टर रवि कुमार राय वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने जब रोका तो चोरी की दो बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद हुए। उधर झंगहा पुलिस ने रविवार को नई बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर को अरेस्ट किया।

पुलिस को देखकर भागने लगे थे बदमाश

वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ने पर एसएसपी ने सभी थानेदारों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। शनिवार शाम कैंट इंस्पेक्टर रवि कुमार राय अपनी टीम संग गश्त पर निकले थे। आरटीओ तिराहा पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार में भागने लगे। लेकिन वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित करके पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक सवारों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों के पास से बाइक का कोई पेपर नहीं मिला। दोनों की पहचान राजघाट एरिया के नरकटिया, बसंतपुर मोहल्ले के फईम खान और गुलरिहा, बनगाई निवासी अविनाश जायसवाल के रूप में हुई। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह शहर के विभिन्न हिस्सों में बाइक चुराते हैं। दीपावली पर होने वाली भीड़ में बाइक चोरी के लिए रेकी करने के लिए घूम रहे थे। मौका मिलने पर लोगों का मोबाइल लेकर भी भाग जाते हैं। पकड़े बदमाशों के खिलाफ कैंट थाना में तीन मामले दर्ज थे। शाहपुर, गोरखनाथ, तिवारीपुर सहित अन्य थानों में उनके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक लूट, चोरी सहित अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। उधर, झंगहा थाना की पुलिस ने नई बाजार में चोरी की बाइक के साथ युवक को अरेस्ट किया। उसकी पहचान झंगहा के पिपरापाती, ब्रह्मपुर निवासी विकास पासवान के रूप में हुई। पुलिस का दावा है कि विकास शातिर वाहन चोर है। उससे पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है।