तो गाडि़यों से पट जाता आधा शहर

GORAKHPUR: सपा के देश बचाओ, देश बनाओ रैली में लोगों के साथ ही गाडि़यों का महारेला भी आया। रैली में छोटी बड़ी मिलाकर लगभग ख्0 हजार गाडि़यां आई थी। इन गाडि़यों को यदि सिस्टमेटिक ढंग से पार्क किया जाता तो शायद जीएमसी एरिया के आधे हिस्से में सिर्फ गाडि़यां ही गाडि़यां नजर आती। वहीं अगर इन्हें सड़क पर एक के पीछे एक खड़ा कर दिया जाता तो गोरखपुर से बस्ती तक गाडि़यों का यह कारवां नहीं टूटता। यह तो सिर्फ चार पहिया वाहनों की बात है, अगर बसों की बात करें तो लगभग ख् किमी तक बसों का कारवां नजर आता।

 

खेतों में खड़ी कर दी गाड़ी

जल्द से जल्द रैली स्थल पहुंचने के लिए लोग खेतों से गुजरने से भी परहेज नहीं कर रहे थे। सड़क पर भीड़ को देखते हुए लोगों ने खेत में ही गाड़ी खड़ी कर दी और मानबेला की ओर बढ़ लिए। इससे मुख्य सड़क पर जाम की समस्या से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली।

 

दो बजे तक नेताओं की बढ़ी रही धड़कन

भीड़ को लेकर मंचासीन सभी नेता गंभीर दिख रहे थे। शुरू में भीड़ कम देखकर कई नेताओं की धड़कन बढ़ गई थी। यही कारण है कि वे बार-बार सुरक्षाकर्मियों से बैरिकेडिंग पर रोकी गई पब्लिक को अंदर आने देने के लिए कह रहे थे।