डिस्प्ले वाहनों में लगाए गए थे एलईडी व स्पीकर फोन

ट्रैफिक के नियमों की जानकारी देने के लिए उठाया था कदम

Meerut। लाखों रुपये की लागत से जनता को ट्रैफिक के नियमों को जानकारी देने के लिए तैयार कराए गए एलईडी डिस्प्ले वाहन ट्रैफिक ऑफिस में धूल फांक रहे हैं। साथ ही इसमें तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी अन्य स्थानों पर लगा दगई है।

20 अप्रैल को हुआ था उद्घाटन

एडीजी प्रशांत कुमार ने गत 20 अप्रैल को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के साथ दो एलईडी लगे डिस्प्ले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया था। इसके साथ ही इस वाहन के लिए दो कांस्टेबल की ड्यूटी भी लगाई गई थी। जिनका काम सिर्फ डिस्प्ले वाहन को शहर घूमाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों से रूबरू कराने का था। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस में स्टाफ की कमी चल रही है। जिसके चलते डिस्प्ले वाहन ऑफिस में खड़े हैं।