ह्यूगो चावेज़ के नेतृत्व में समाजवादियों के सत्ता में आने के बाद ये पहला मौक़ा है जब विपक्ष को ऐसी कामयाबी मिली है।

विपक्षी नेशनल इलेक्ट्रोल काउंसिल के नेता तिबिसे लुसेना ने कहा है कि विपक्ष ने संसद की कुल 160 सीटों में से कम से कम 99 सीटें जीती हैं।

राष्ट्रपति निकोलस मादुओ की सोशलिस्ट पार्टी को 46 सीटें मिली हैं।

राजधानी काराकस में विपक्ष दल के प्रभाव वाले इलाकों में जश्न शुरू हो गया है।

राष्ट्रीय टीवी पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति मादुरो ने कहा कि वो नतीजों को स्वीकार करते हैं, हालांकि उनके लिए ये मुश्किल दिन रहा।

International News inextlive from World News Desk