28 मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने पूरी की थी सुनवाई
जोधपुर (प्रेट्र)। देश के चर्चित काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर अदालत ने सलमान को दोषी करार कर दिया है। फैसले के वक्त सलमान सहित मामले से जुड़े दूसरे स्टार्स सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम भी अदालत में मौजूद रहें। बतादें कि बीती 28 मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुए इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। इसके बाद 5 अप्रैल को फैसला सुनाने का ऐलान किया था। गौरतलब है कि यह मामला करीब दो दशक पुराना है।

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार,जानें क्‍या हुआ था जोधपुर के कनकनी गांव में 1 अक्‍टूबर की रात

जोधपुर में आधी रात को चलाई थी काले हिरणों के झुंड पर गोलियां
अभिनेता सलमान खान और उनके साथ कलाकार 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग जोधपुर में कर रहे थे। इस दौरान 1-2 अक्टूबर की रात को जोधपुर के कनकनी गांव के पास उन पर काला हिरण शिकार का आरोप लगा था। इस मामले को लेकर कहा गया था आधी रात को सलमान खान जिप्सी चला रहे थे जिसमें उनके साथ आरोपी कलाकार भी मौजूद थे। इन सबने काले हिरणों के झुंड पर गोली चलाई थीं। सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी का कहना है कि पब्लिक के मुताबिक इनका पीछा भी किया गया था लेकिन ये लोग गाड़ी में होने की वजह से भागने में सफल रहे।

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार,जानें क्‍या हुआ था जोधपुर के कनकनी गांव में 1 अक्‍टूबर की रात

सलमान के वकील का कहना है कि अभियोजन पक्ष काफी कमजोर है
इस मामले में सलमान खान पर वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 लगा। इसके अलावा बाकी दूसरे साथी कलाकारों पर वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत मामला दर्ज हुआ। हालांकि इस मामले में सलमान खान के वकील वकील एच.एम. सारस्वत इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। उनका कहना है कि अभियोजन पक्ष काफी कमजोर है। उसकी बनाई इस कहानी में काफी कमियां है। यह भी कहना है कि इसीलिए अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में विफल साबित हुआ है। वह यह नहीं साबित कर पाया है कि काले हिरण बंदूक से ही मारे गए है।

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार,जानें क्‍या हुआ था जोधपुर के कनकनी गांव में 1 अक्‍टूबर की रात

मुख्य आरोपी द्वारा दिनेश गावरे को गायब होने के लिए दवाब बनाया गया
इतना ही नहीं इस मामले में दो और आरोपी दुष्यंत सिंह और दिनेश गावरे भी हैं। दिनेश गावरे को सलमान खान का सहायक बताया जाता है। घटना के वक्त ये दोनों सलमान के साथ थे। वहीं दिनेश गावरे को लेकर अभियोजन पक्ष के वकील भवानी सिंह भाटी का कहना है कि सलमान खान का सहायक कहा जा रहा दिनेश कभी अदालत में नहीं दिखाई दिया है। मुख्य आरोपी द्वारा उसे गायब होने के लिए दवाब बनाया गया। घटना के सयम वह आसपास रहा है। ऐसे में इस मामले में उससे अधिक जानकारी हासिल हो सकती थी।

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार,जानें क्‍या हुआ था जोधपुर के कनकनी गांव में 1 अक्‍टूबर की रात

लिंग परिवर्तन के लिए महिला सिपाही को महाराष्ट्र सरकार की अनुमति का इंतजार

सलमान खान से मिलने के लिए घर से भागी लड़की उनके अपार्टमेंट की दीवार चढ़ते पकड़ी गई

National News inextlive from India News Desk