फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान में भी पैसे लगाने की सलाह

एक्सपट्र्स इंवेस्टर्स को नॉन बैंकिंग फाइनांसियल कंपनीज के फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान में भी पैसे लगाने की सलाह देते हैं। क्रिसिल और इकरा द्वारा ट्रिपल ए रेटिंग वाली कंपनीज में पैसा लगाना सेफ माना जाता है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि एचडीएफसी लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांसियल सर्विसेज लिमिटेड ट्रिपल ए रेटिंग वाली कंपनीज हैं। इन कपंनीज के एफडी में मिलने वाले इंट्रेस्ट की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3 साल के प्लान में 10.25 परसेंट और सीनियर सिटीजन को .25 एक्स्ट्रा। एचडीएफसी की बात करें तो 15 मंथ्स के प्लान पर 9.75 और सीनियर सिटीजन के लिए .25 एक्स्ट्रा मिलेगा। एचडीएफसी में मिनिमम 20 हजार और महिंद्रा एंड महिंद्रा में मिनिमम 5 हजार रुपए इंवेस्ट किया जा सकता है।

पैसा लगाएं और मार्केट डाउन होने का थोड़ा इंतजार करें
अगर आप अपना पैसा सेफ रखना चाहते हैं और मार्केट के उथल पुथल से दूर रहना चाहते हैं तो एक्सपट्र्स आपके लिए लिक्विड फंड में पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं। ऐसा सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान के तहत किया जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट पल्लब मुखर्जी का कहना है कि लिक्विड फंड एक बैंक की तरह ही होता है जिसके पास पैसा सेफ रहता है और उसपर सेविंग से ज्यादा यानी 8-9 परसेंट इंट्रेस्ट भी मिलता है। उनका यह भी कहना था कि अगर कोई इंवेस्टर शेयर में पैसे लगाना चाहता है तो वह लिक्विड फंड में पैसे रखे और मार्केट के डाउन होने पर इक्विटी फंड में कुछ इंटरवल पर पैसे लगाते रहे। जैसे अगर आपने लिक्विड फंड में 1 लाख रुपए डाल रखा है तो उसे आप सही सम पर 10-10 हजार करके मार्केट में लगा सकते हैं। इससे दो तरह के फायदे हो सकते हैं, पहला तो यह कि सही समय पर मार्केट में पैसा लगा पाएंगे और दूसरा कि जो पैसे लिक्विड फंड में बचे रहेंगे उसपर इंट्रेस्ट भी मिलता रहेगा।

 

Report by : amit choudhry@inext.co.in