इस फिल्म से करियर की शुरुआत

वेटेरियन एक्ट्रेस अवा मुखर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बंगाली फिल्म 'राम ढाका' से की थी। उस फिल्म को तारू मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि इस फिल्म में अवा का दमदार रोल देखा गया था। इसके फिल्म के बाद अवा ने बॉलीवुड में एंट्री ले ली।

जासूसी की डराया भी और अब रुलाकर चली गईं शाहरुख की दादी

देवदास में दादी का किरदार

साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'देवदास' में अवा का सबसे जबरदस्त रोल देखा गया था। इस फिल्म में वह शाहरुख की दादी के किरदार में थीं। बता दें कि इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था और इसमें शाहरुख के साथ माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थीं।

हॉरर फिल्म में अहम भूमिका

इसके बाद साल 2006 में आई विभिन्न बॉलीवुड एक्टरों की हॉरर फिल्म 'डरना जरूरी है' की आखिरी स्टोरी में भी अवा को एक अहम भूमिका में देखा गया था। इस फिल्म में अवा एक दादी के किरदार में थीं और कुछ बच्चों को एक भूत की कहानी बता रहीं थीं।

जासूसी की डराया भी और अब रुलाकर चली गईं शाहरुख की दादी

इस फिल्म के बाद मिली एक नई पहचान

इसके बाद साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'डिटेक्टिव नानी' में अवा को एक अलग ही किरदार में देखा गया था। इस फिल्म के बाद इनको फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिल गई। बता दें कि इस फिल्म में अवा लीड रोल में थीं और उन्होंने डिटेक्टिव नानी का किरदार अदा किया था।  

जासूसी की डराया भी और अब रुलाकर चली गईं शाहरुख की दादी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk