धुंए से मुसीबत लेकिन शिकायत नहीं

RT.com की एक रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज अमेरिकी दवा कंपनी वाइजर वियाग्रा बनाती है। आयरलैंड में जहां इसकी फैक्टरी है वहां के लोग इससे निकलने वाले धुंए को वायु प्रदूषण के लिए एक मुसीबत बताते हैं लेकिन इसकी शिकायत नहीं करते। धुंए के असर से महिला हो या पुरुष यहां तक कि कुत्ते भी मस्त रहते हैं। आसपास के इलाके में सब खुश नजर आते हैं।

वियाग्रा की फैक्‍टरी के धुंए से पॉल्‍यूशन की शिकायत नहीं,लोगबाग और कुत्‍ते सब रहते हैं खुश

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्ली का स्मॉग, जानें एयर पॉल्यूशन से बचने के लिये क्या-क्या करते हैं देश

मुफ्त मिल रहा प्यार भरा धुंआ

एक हेयर ड्रेसर सैडी के अनुसार दिक्कतों के बावजूद यह धुंआ कुछ लोगों के लिए वरदान बना हुआ है। जो भी यहां एक बार आ जाता है वापस लौट कर नहीं जाना चाहता। लोग यहीं बस जाते हैं। हम लोगों को सालों से प्यार भरा यह धुंआ मुफ्त मिल रहा है। यह बात अलग है कि इस धुंए एक कई बार दिक्कत होती है लेकिन इतना तो चलता है। कुछ पाने के लिए कुछ खोना तो पड़ता ही है।

वियाग्रा की फैक्‍टरी के धुंए से पॉल्‍यूशन की शिकायत नहीं,लोगबाग और कुत्‍ते सब रहते हैं खुश

चीन में प्रदूषण के चलते स्कूली बच्चों को अंदर ही रहने की सलाह

कंपनी बता रही दिलचस्प झूठ

फाइजर कंपनी में क्लीनर के तौर पर काम कर चुकीं फियोना टूमी कहती हैं कि फैक्टरी से निकले धुंए का असर पुरुषों और महिलाओं तक ही नहीं बल्कि इसके असर से कुत्ते भी मस्त घूमते रहते हैं। ऐसा लगता है वियाग्रा यहां के हवा में ही नहीं पानी में भी घुलमिल गया है। हालांकि कंपनी से इस बारे में बात करने पर वह इसे सिरे से खारिज करती है और इसे एक दिलचस्प झूठ करार देती है। कंपनी का कहना है कि वह दवा निर्माण में पर्यावरण के साथ-साथ आसपास के लोगों की सेहत का भी खयाल रखती है।

वियाग्रा की फैक्‍टरी के धुंए से पॉल्‍यूशन की शिकायत नहीं,लोगबाग और कुत्‍ते सब रहते हैं खुश

हर साल बढ़ रहा है .5 परसेंट एयर पॉल्यूशन

International News inextlive from World News Desk