KANPUR: आपने अभी तक काफी अलग-अलग तरह के रोल्स किए हैं पर 'संजू' सभी एक्सपेक्टेशंस से आगे निकल चुकी है। इस मूवी को जितना प्यार मिल रहा है, क्या आप उससे एक्साइटेड हैं?
यह 'आयरनी' है, पर मैंने अभी तक यह मूवी देखी नहीं है। मैं सर्बिया में हूं जहां मैं एक महीने से अपनी मूवी उरी की शूटिंग कर रहा हूं। अनफॉरच्यूनेटली यहां बॉलीवुड मूवीज नहीं दिखाई जाती हैं। मैं पूरी टीम के साथ मुंबई में जश्न मनाना मिस कर रहा हूं। हालांकि, जिस तरह के रिएक्शंस इस मूवी को मिले हैं उनसे मुझे बहुत खुशी हुई है। मुझे लगातार बधाई वाले मैसेज मिल रहे हैं। हर कोई कह रहा है कि उन्हें जिंदगी में 'कमली' जैसा दोस्त चाहिए। मेरे लिए तो राजकुमार हिरानी की मूवी का हिस्सा बनना ही किसी सपने के सच होने जैसा था। 
कई लोगों का कहना है कि आपने रणबीर से भी बेहतर परफॉर्म किया है...
(बीच में रोकते हुए) मुझे ऐसा नहीं लगता। रणबीर सबसे सिक्योर एक्टर्स में से एक हैं और यह उनके किए गए काम में नजर भी आता है। उन्होंने इस मूवी में जो किया है वह 'अनबिलीवेबल' है। उनकी ईमानदारी उनकी परफॉर्मेंस में साफ देखी जा सकती है। मुझे नहीं लगता कि हमारा कम्पैरिजन हो सकता है। मुझे खुशी है कि मैंने उनके साथ काम किया और मैं फिर उनके साथ काम करना चाहूंगा। 
क्या आपको लगता है कि 'लीड एक्टर' और 'सपोर्टिंग एक्टर' जैसे कॉन्सेप्ट्स का मतलब अब खत्म हो रहा है?
मुझे लगता है कि लीड एक्टर और पैरलल एक्टर के बीच की लाइन मिट रही है। आजकल की मूवीज सिर्फ हीरो के बारे में नहीं होती हैं। मूवी से जुड़े हर शख्स को अप्रीशिएट किया जाता है। हम ऐसे वक्त में जी रहे हैं जहां फोकस एक्टर की जिम्मेदारी से शानदार टीमवर्क की तरह शिफ्ट हो रहा है। मैं ऐसी मूवीज का हिस्सा बनना चाहता हूं जिनमें उनकी स्टोरी ही असली हीरो हो और आजकल ऐसी कई मूवीज बन भी रही हैं। अब डिजिटल प्लेटफॉर्म भी आ गया है, अगर ऑडियंस इंटरेस्टेड नहीं होगी तो वह थिएटर में नहीं आएगी। एंटरटेनमेंट के लिए उनके पास और भी कई ऑप्शंस हैं। 
एक एक्शन डायरेक्टर के बेटे होने के बावजूद आपने अभी तक मूवी में 'फुल-फ्लेज्ड' एक्शन सीन नहीं किया है?
(हंसते हुए) मेरे फादर भी अक्सर कहते हैं, 'मैं एक्शन डायरेक्टर हूं और तूने आज तक एक थप्पड़ भी नहीं मारा है। पर अब यह बदलने वाला है। मैं इस वक्त उरी की शूटिंग कर रहा हूं जो पूरी तरह से एक एक्शन मूवी है। मैंने इसके लिए मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली है। मैं रोज करीब पांच घंटे वर्कआउट भी कर रहा हूं। 
आपको अभी तक सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट क्या मिला है?
यह संजय दत्त की तरफ से आया था। राजू सर ने संजू मूवी की स्क्रीनिंग रखी थी। मूवी खत्म होने के बाद उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि संजय सर मुझसे बात करना चाहते हैं। हमने एक-दूसरे से पंजाबी में बात की। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हारी परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल हो गया। तुमने दोस्ती के मतलब हो खूबसूरती से दिखाया है। जब मैं अपने दोस्तों के बारे में सोचता हूं तो वे तुम्हारे जैसे लगते हैं। पुत्तर, तूने दिल जीत लिया। संजय सर दिलदार इंसान हैं। उन्हें प्यार बांटना अच्छा लगता है। 

 features@inext.co.in

KANPUR: आपने अभी तक काफी अलग-अलग तरह के रोल्स किए हैं पर 'संजू' सभी एक्सपेक्टेशंस से आगे निकल चुकी है। इस मूवी को जितना प्यार मिल रहा है, क्या आप उससे एक्साइटेड हैं?

यह 'आयरनी' है, पर मैंने अभी तक यह मूवी देखी नहीं है। मैं सर्बिया में हूं जहां मैं एक महीने से अपनी मूवी उरी की शूटिंग कर रहा हूं। अनफॉरच्यूनेटली यहां बॉलीवुड मूवीज नहीं दिखाई जाती हैं। मैं पूरी टीम के साथ मुंबई में जश्न मनाना मिस कर रहा हूं। हालांकि, जिस तरह के रिएक्शंस इस मूवी को मिले हैं उनसे मुझे बहुत खुशी हुई है। मुझे लगातार बधाई वाले मैसेज मिल रहे हैं। हर कोई कह रहा है कि उन्हें जिंदगी में 'कमली' जैसा दोस्त चाहिए। मेरे लिए तो राजकुमार हिरानी की मूवी का हिस्सा बनना ही किसी सपने के सच होने जैसा था। 

कई लोगों का कहना है कि आपने रणबीर से भी बेहतर परफॉर्म किया है...

(बीच में रोकते हुए) मुझे ऐसा नहीं लगता। रणबीर सबसे सिक्योर एक्टर्स में से एक हैं और यह उनके किए गए काम में नजर भी आता है। उन्होंने इस मूवी में जो किया है वह 'अनबिलीवेबल' है। उनकी ईमानदारी उनकी परफॉर्मेंस में साफ देखी जा सकती है। मुझे नहीं लगता कि हमारा कम्पैरिजन हो सकता है। मुझे खुशी है कि मैंने उनके साथ काम किया और मैं फिर उनके साथ काम करना चाहूंगा। 

irony: अब तक नहीं देखी 'कमली' ने संजू

क्या आपको लगता है कि 'लीड एक्टर' और 'सपोर्टिंग एक्टर' जैसे कॉन्सेप्ट्स का मतलब अब खत्म हो रहा है?

मुझे लगता है कि लीड एक्टर और पैरलल एक्टर के बीच की लाइन मिट रही है। आजकल की मूवीज सिर्फ हीरो के बारे में नहीं होती हैं। मूवी से जुड़े हर शख्स को अप्रीशिएट किया जाता है। हम ऐसे वक्त में जी रहे हैं जहां फोकस एक्टर की जिम्मेदारी से शानदार टीमवर्क की तरह शिफ्ट हो रहा है। मैं ऐसी मूवीज का हिस्सा बनना चाहता हूं जिनमें उनकी स्टोरी ही असली हीरो हो और आजकल ऐसी कई मूवीज बन भी रही हैं। अब डिजिटल प्लेटफॉर्म भी आ गया है, अगर ऑडियंस इंटरेस्टेड नहीं होगी तो वह थिएटर में नहीं आएगी। एंटरटेनमेंट के लिए उनके पास और भी कई ऑप्शंस हैं। 

एक एक्शन डायरेक्टर के बेटे होने के बावजूद आपने अभी तक मूवी में 'फुल-फ्लेज्ड' एक्शन सीन नहीं किया है?

(हंसते हुए) मेरे फादर भी अक्सर कहते हैं, 'मैं एक्शन डायरेक्टर हूं और तूने आज तक एक थप्पड़ भी नहीं मारा है। पर अब यह बदलने वाला है। मैं इस वक्त उरी की शूटिंग कर रहा हूं जो पूरी तरह से एक एक्शन मूवी है। मैंने इसके लिए मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली है। मैं रोज करीब पांच घंटे वर्कआउट भी कर रहा हूं। 

irony: अब तक नहीं देखी 'कमली' ने संजू

आपको अभी तक सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट क्या मिला है?

यह संजय दत्त की तरफ से आया था। राजू सर ने संजू मूवी की स्क्रीनिंग रखी थी। मूवी खत्म होने के बाद उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि संजय सर मुझसे बात करना चाहते हैं। हमने एक-दूसरे से पंजाबी में बात की। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हारी परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल हो गया। तुमने दोस्ती के मतलब हो खूबसूरती से दिखाया है। जब मैं अपने दोस्तों के बारे में सोचता हूं तो वे तुम्हारे जैसे लगते हैं। पुत्तर, तूने दिल जीत लिया। संजय सर दिलदार इंसान हैं। उन्हें प्यार बांटना अच्छा लगता है। 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk