- इलाहाबाद में चल रहा था इलाज

CHAYAL(18Nov,JNN): चायल इलाके में डेंगू के कहर से लोगों में दहशत फैली हुई है। आए दिन डेंगू से पीडि़त मरीजों की मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार की रात एक 12 वर्षीय बालक की मौत डेंगू की चपेट में आने से हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पूरामुफ्ती के मोहनापुर गांव के मजरा पन्तरिया गांव निवासी ननकू सिंह किसान है। उसका 12 वर्षीय बेटा भानु प्रताप सिंह इलाके के एक जूनियर हाईस्कूल में कक्षा छह का छात्र था। कुछ दिन पहले भानु तेज बुखार की चपेट में आ गया। परिजन उसका इलाज स्थानीय अस्पताल से करा रहे थे। सोमवार को किशोर की हालत गंभीर हो गई तो परिजन इलाज के लिए इलाहाबाद के निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की और इलाज करना शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान किशोर की हालत में सुधार नहीं हुआ। उसने दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो रोना-पिटना मच गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।