अपने स्मार्टफोन के लिए एक स्मार्ट वीडियो कॉलिंग अप्लिकेशन की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन ऑप्शंस...

Qik Fring video calling

दूसरे अप्लिकेशंस की तरह Qik 3जी और वाईफाई के जरिए वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस अप्लिकेशन के जरिए आप वीडियो रिकॉर्डिंग और अपलोडिंग जैसी फैसिलिटीज को भी   एंज्वॉय कर सकते हैं. Qik अप्लिकेशन का एक इंट्रेस्टिंग फीचर ये है कि आप अलग-अलग ग्रुप सर्कल्स में वीडियो शेयरिंग कर सकते हैं. यानी आपके ऑफिस को-वर्कर्स वो वीडियो नहीं देख सकेंगे जो आपने अपने दोस्तों के देखने के लिए लगाई हैं.

 

Tango

3जी और वाईफाई के जरिए वीडियो कॉलिंग फैसिलिटी प्रोवाइड कराने के अलावा यह टैंगो अप्लिकेशन आपकी फोनबुक में एंटर करके आपकी कांटैक्ट लिस्ट से उन लोगों को अपनी कांटैक्ट लिस्ट में ऐड कर लेता है जिनके पास यह अप्लिकेशन इंस्टॉल्ड है. इसका सिर्फ एक ही ड्रॉबैक है और वो यह कि यह दूसरे एंड्रॉइड और द्बह्रस् अप्लिकेशन जितना पॉपुलर नहीं है.

Fring

फ्रिंग 3जी और वाई-फाई के जरिए यूजर्स और अलग-अलग नेटवक्र्स जैसे MSN, ICQ, Google Talk, AIM और Yahoo में फ्री वीडियो कॉल्स की फैसिलिटी देता है. इसके लिए फ्रिंग सर्वर में यूजर को रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. यह वीडियो चैट अप्लिकेशन एक मायने में दूसरे अप्लिेकेशन से अलग है और वो है कि यह फोर-वे ग्रुप वीडियो चैट को सपोर्ट करता है.

Skype

अभी तक का सबसे पॉपुलर वीडियो चैट अप्लिकेशन स्काइप, 3जी और वाई-फाई के जरिए स्काइप यूजर्स के बीच फ्री वीडियो कॉल्स कराता है. स्काइप में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्काइप एंड्रॉइड और ios सर्विसेज के जरिए मैक और विंडोज पीसी में वीडियो कॉलिंग कराने में हेल्प करता है.