चुनाव प्रेक्षकों ने जांची सर्विलांस टीमों की वर्किंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से पूरी हो रही हैं. सभी राजनैतिक दलों और उनके प्रत्याशियों पर भी जिला प्रशासन की टीम नजर बनाए हुए है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में बनी सर्विलांस और सतर्कता टीमें भी अपना काम कर रही हैं. टीमों की तैयारियों और उनकी कार्यशैली को परखने के लिए मंगलवार को व्यय प्रेक्षक चौधरी सुनील भागवत व पी कृष्ण कुमार सिटी पहुंचे. इस दौरान कोषाधिकारी ने प्रयागराज की वृहद सर्विलांस टीम और उड़नदस्ता के साथ ही मीडिया प्रमाणन समेत अन्य कार्य की जानकारी प्रेक्षकों को दी. जिला वन अधिकारी के नेतृत्व में उड़नदस्ते की कार्रवाई और वीडियो सर्विलांस की कार्यप्रणाली से वीडियो टीम के प्रभारी ने प्रेक्षकों को अब तक की तैयारियों की जानकारी दी.

सोरांव मजिस्ट्रेट ने बरामद किया रिवॉल्वर

सर्विंलांस टीमें लगातार सक्रियता के साथ अपने कार्य में जुटी है. मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह ने प्रेक्षकों को बताया कि मंगलवार को ही वाहन चेकिंग के दौरान सोरांव मजिस्ट्रेट निखिल मोहन ने वाहन संख्या यूपी 32 केके 0999 रविन्द्र प्रताप सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी अभयमाफी थाना धम्मोर जिला सुल्तानपुर से रिवॉल्वर संख्या 023 बरामद किया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे सोरांव थाने में जमा कराया.