इस टैबलेट में 1024 x 600पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ मिल रहा है 7इंच का कैपेसेटिव डिस्प्ले, 1.2डुअल कोर कॉर्टेक्स ए9 प्रोसेसर और 3000एमएएच बैटरी. 1जीबी रैम और 4इंटर्नल मेमोरी है जिसे 32जीबी तक बढ़या जा सकता है. इसके अलावा इसमें 5मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा है. इसमें वाई-फाई के साथ 3G कनेक्टिविटी भी है.

वीडियोकोन टैबलेट वीटी85सी की लॉन्च पर वीडियोकॉन मोबाइल्स के प्रोडक्ट प्लानिंग और डेवलेपमेंट के हेड खालिद जमीर ने कहा कि जिस तरह से टैबलेट मार्केट कंट्री में बढ़ रहा है वो स्ट्रैटेजिक प्लेयर की तरह काम करना चाहते हैं और बेस्ट टेकनोलॉजी को अफॉर्डेबल प्राइस पर कंज्यूमर तक पहुंचाना चाहते हैं. वीटी85सी से वीडियोकॉन मार्केट के इमपॉर्टेंट सेगमेंट में एंटर करके वैल्यू ओरियेंटेड टैबलेट्स लाकर बड़े प्लेयर्स से कंपीट करेगी. 

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive