जानिए वीडियोकॉन फीचर फोन के फीचर्स

नए VPhone Grande में  2.8 इंच का डिस्प्ले है.  1.3MP का रियर कैमरा और 1100 mAh की बैट्री है. इसके अलावा कई दूसरे फीचर्स भी हैं जैसे- मूवी ज्यूकबॉक्स एप्लीकेशन, सिक्योरिटी इनबॉक्स, स्मार्ट ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर और स्मार्ट कॉल डाइवर्ट फीचर. विडीयोकॉन के मुताबिक ये फीचर्स को एक होलसम यूजर एक्सपीरिएंस देंगे.

और भी ढेरों फीचर्स!

नया वीफोन छह रीजनल लैंग्वेजेज को भी सपोर्ट करेगा जैसे तमिल और पंजाबी. जाहिर है कंपनी इंडियन कंज्यूमर्स को लुभाने की पूरी तैयारी में है. फोन में स्मार्ट कॉल फेसिलिटी की सुविधा है जिससे आपकी कोई इंपॉर्टेंड कॉल मिस नहीं होगी. फोन एक मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देगा. फोन में बिक ऑन-स्क्रीन फॉन्ट की भी फेसिलिटी है. इससे बुजुर्ग भी आसानी से नंबर डायल सकें और मेन्यू एक्सेस कर सकें. फोन में वीडियो प्ले बैक भी है.

अभी भी इंडियन मार्केट में है फीचर फोंस की डिमांड

विडीयोकॉन के सीईओ जेरॉल्ड पेरीरिया ने कहा कि अभी भी इंडियन मोबाइल एंड हैंडसेट इंडस्ट्री में फीचर फोंस का मेगा शेयर है. वीफोन ग्रैंड इसी दिशा में पहला कदम है. हमने फोन को प्रीमियम डिजाइन, इंटरनेशनल लुक और बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. ये सब हम अफॉर्डेबल प्राइस पर दे रहे हैं. यह पहली बार है जब कोई स्टाइलिश फोन, बढ़िया फीचर्स के साथ इतने कम दाम में अवेलेबल हो.

Technology News inextlive from Technology News Desk