- पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण

>DEHRADUN: स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल ने 11 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में सुरक्षा को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शांति व्यवस्था, अग्नि शमन दल व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही वाटर सप्लाई को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्र के लिए चेकिंग की व्यवस्था की जाए। स्पीकर ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएस, डीजीपी, सचिव राज्य संपत्ति विभाग अरविन्द सिंह ह्यांकी, डीएम एसए मुरूगेशन, राज्य संपत्ति अधिकारी वंशीधर तिवारी, एसएसपी निवेदिता कुकरेती आदि अधिकारी मौजूद रहे।

::अबकी बार चुनौती भरा सत्र::

स्पीकर ने कहा कि इस बार का सत्र चुनौती भरा है। कारण, राज्यपाल का अभिभाषण भी भाषण होने के साथ ही इस बार सत्र के भी लंबे अवधि तक चलने की संभावना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से सहयोग की बात कही।