विद्या बालन के अलावा परेश रावल और एनिमेशन एक्सपर्ट राम मोहन, फिल्ममेकर संतोष सिवान, राइटर सूनी तारापोरवाला और बांग्ला मूवी एक्ट्रेस सुप्रिया देवी और सावित्री को भी पदम श्री से ऑनर किया जाएगा. जबकि फेमस और टैलेंटेड एक्टर और फिल्ममेकर कमल हासन को पद्म भूषण से ऑनर किया जाएगा.

 

फिल्म 'परिणीता' से अपना बॉलिवुड डेब्यु करने वाली विद्या बालन टेलीविजन शो 'हम पांच' से लाइम लाइट में आई थीं. इसके बाद 'इश्किया', 'डर्टी पिक्चर' और 'कहानी' जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से विद्या ने खुद को प्रूव किया. वो नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. विद्या की तरह ही परेश रावल भी बॉलिवुड में जाना पहचाना चेहरा हैं. विलेन से लेकर करेक्टर रोल तक उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हाल ही में हिट मूवी 'ओ माई गॉड' में परेश ने लीड रोल प्ले करके परेश ने प्रूव कर दिया है कि उनकी थियेटर की ट्रेनिंग ने उन्हें ऐसा एक्टर बना दिया है जो किसी भी बाउंड्री में बंध कर काम नहीं करता.

कमल हासन को उनके टैलेंट के लिए पदम भूषण पहले ही मिल चुका है अब उन्हें इस के शिखर पर पहुंचने का चांस मिला है. पदम श्री कमल की नयी ऊंचाई है. 'एक दूजे के लिए' से लेकर 'सागर', फिर 'पुष्पक', 'हे राम' और अब 'विश्वरूपम' तक उनकी हर फिल्म ने एक रिकॉर्ड कायम किया है. कमल फिल्ममेकर और एक्टर के साथ साथ स्क्रिप्ट राइटर, कोरियाग्राफर और प्लेबैक सिंगर भी हैं. जबकि राम मोहन ने इंडियन एनिमेशन इंडस्ट्री में अपने करियर के 50 इयर कंप्लीट किए हैं और वो एक एनिमेशन स्कूल भी चलाते हैं.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk