हनोई (रॉयटर्स)। विएतनाम के उत्तरी इलाके में गुरुवार को मिलिट्री का एक जेट फाइटर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि 'यह दुर्घटना दोपहर में लंच के समय नाघिया दान जिले के आसपास एक पहाड़ी इलाके में हुई।' बता दें कि नघिया दान जिला, राजधानी हनोई से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया
एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि दुर्घटना में जमीन पर कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। इसके अलावा उसने यह भी बताया कि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह जेट फाइटर दुर्घटनाग्रस्त क्यों हो गया। बता दें कि इससे पहले मई में अमेरिका में हरक्यूलस सी-130 जे नाम का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए थे।

पिछले हफ्ते भी एक दुर्घटना
इसके अलावा अगर हाल की दुर्घटना पर चर्चा करें तो अमेरिका के फ्लोरिडा में भी पिछले हफ्ते एक ही फ्लाइट स्कूल के दो छोटे ट्रेनिंग विमान हवा में टकरा गए। इस हादसे में दिल्ली की रहने वाली 19 वर्षीय भारतीय युवती निशा सेजवाल समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। स्कूल के प्रशासनिक विभाग ने बताया कि दोनों विमान पाइपर पीए-34 और सेसना 172 मियामी के पास एवरग्लेड्स में टकराए।

अमरीका में क्रैश हुआ सैन्य विमान, 9 की मौत

अमेरिका : हवा में टकराए फ्लाइट स्कूल के दो ट्रेनिंग विमान, भारतीय युवती समेत तीन लोगों की मौत

International News inextlive from World News Desk