JAMSHEDPUR: छोटा गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल में वार्षिक इंटर स्कूल फेस्ट वी जेनेसिस का आयोजन किया गया इसमें शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्राकृतिक एवं सास्कृतिक मूल्यों से अवगत कराना हैं ऑन स्टेज एवं ऑफ स्टेज पर बच्चों द्वारा अपनी कला-कौशल का प्रस्तुतीकरण किया गया मीस्टेरिकल स्टेप्स, लेप्स वी, कॉमेडी, डीयूटो टीयून्स, मॉडल डिस्प्ले, मॉक सी आई डी, ब्रास्लेस पेटिंग, कुलीनरी, फ्रूट आर्ट, पोप अप फोटो बूथस, टैटू मेकिंग आदि क्रिया-कलापों के माध्यम से अद्वितीय कलाकारी व कल्पना शक्ति का अनोखा परिचय दिया नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल को ओवर ऑल चैम्पियनशिप के खिताब से नवाजा गया उप विजेता चर्च स्कूल, बेल्डीह स्कूल और अनुशासन के लिए सेक्रेट हार्ट कन्वेट को प्रिंसिपल जेके बनर्जी द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक इंटर स्कूल फेस्ट को सफल बनाने में विद्यालय के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों, शिक्षकगण एवं शिक्षकेतर सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ये रहे विनर्स

लेप्स भी एसडीएसएम

नुक्कड़ नाटक चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क

मीस्टेरिकल स्टेप्स सेक्त्रेट हार्ट कन्वेट

कॉमेडी केरला पब्लिक स्कूल

डीयूटो टीयून्स नरभेराम हंसराज इ्रंग्लिश स्कूल

मॉडल डिस्प्ले चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क

मॉक सीआईडी चर्च स्कूल, बेल्डीह

ब्रास्लेस पेटिंग केरला पब्लिक स्कूल

कुलीनरी चर्च स्कूल,बेल्डीह

फ्रूट आर्ट केरला पब्लिक स्कूल

पोप अप फोटो बूथस विद्या भारती चिन्मया विद्यालय

टैटू मेकिंग नरभेराम हंसराज इ्रंग्लिश स्कूल

डिजिटल मार्केटिंग चर्च स्कूल, बेल्डीह