ऑनलाइन होगी नीलामी

9000 करोड़ के कर्ज के बोझ तले दबे विजय माल्या इन दिनों विदेश में जाकर बैठे हैं। जब कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी पूछताछ के लिए उनका इंतजार कर रही है। 17 सरकारी बैंकों का माल्या पर 7800 करोड़ रुपये बकाया है। वहीं इन सबके बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने माल्या से पैसे वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसने मुंबई के विलेपार्ले इलाके स्थित 3988 वर्ग मीटर जगह वाले किंगफिशर हाउस की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बंगले की कीमत करीब 150 करोड़ रुपए आंकी गई है। आज से शुरू हुई इस बंगले की नीलामी में ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। कहा जा जा रहा है कि एसबीआई ने माल्या को सबसे ज्यादा 1600 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है।

गैरजमानती वारंट जारी

जिसके चलते ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने 24 फरवरी 2015 को उनके इस किंगफिशर हाउस को सील कर दिया था। इसके साथ ही यहां पर नीलामी के नोटिस भी चस्पा कर दी गई थी। कहा जा रहा है कि इस कंपनी पर करीब 6963 करोड़ रुपये बकाया है। ऐसे में अब नीलामी ही एक रास्ता है। जिससे इस रकम की वसूली हो सकती है। जिसे अब नीलामी के जरिये वसूलने की कोशिश हो रही है। बताते चलें कि हाल ही में हैदराबाद कोर्ट ने विजय माल्या के खिलाफ पांच और केस में गैर जमानती वारंट जारी किया है। हालांकि, माल्या इस विदेश में हैं। बीते दिनों उन्होंने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी थी। इसके साथ ही कहा था कि उन्हें मीडिया चाहे कितनी भी कोशिश कर ले ढूंढ नहीं पाएगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk