-अमीनों पर लगाया हर केवाला पर 15 सौ से 2 हजार रुपए वसूली का आरोप

PATNA/BEGUSARAI : बेगूसराय के बखरी में सर्वे अमीनों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ लोगों का आक्रोश अब फूटने लगा है। रविवार को राटन पंचायत में लोगों ने आक्रोश मार्च निकालकर अमीनों की कार्यशैली का विरोध किया। राटन पंचायत के बगरस ध्यान चक्की, गुमटीपार, उदनचक आदि गांवों में लोगों ने अमीन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे रालोसपा के अजीत कुमार, लोजपा के पंकज पासवान के अलावा किसान नंदकिशोर महतो, रामचंद्र शर्मा, जवाहर महतो, अवधेश यादव, केदार साह, रुदल महतो, मंजूर आलम, बैजनाथ यादव, मदन साह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, कपिलदेव, इंद्रभूषण कुमार आदि ने बताया कि प्रखंड के आठ मौजों में सर्वे का काम चल रहा है। अमीनों द्वारा हर केवाला में 15 सौ से दो हजार रुपए मांगी जा रही है। रुपए नहीं देने पर लौटा दिया जाता है। इससे पहले ग्रामीणों की बैठक तेज नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। ग्रामीणों ने आवेदन एसडीओ और सीओ को देकर जांच कर और दोषी अमीनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।