पीछा करते ग्रामीणों पर की फाय¨रग, ग्रामीणों ने रामगढ़ क्षेत्र में घेरे

पुलिस अधीक्षक आवास घेरा, पूछताछ को छह हिरासत में लिए

फीरोजाबाद: पुलिस द्वारा पशु चोरी की घटनाओं को गंभीरता से न लिए जाने के कारण पशु चोर बेखौफ हो गए हैं। शुक्रवार रात मटसेना क्षेत्र में पशु चोरी ने फिर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। पशु चोरी कर भागते समय ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फाय¨रग कर दी। इसके बाद किसी तरह ग्रामीणों ने घेराबंदी कर बदमाशों के चंगुल से एक पशु मुक्त करा लिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस आवास को घेर लिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर छह पशुचोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद में पशु चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पशु चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं और रात भी जाग कर गुजारने को मजबूर हैं। शुक्रवार की रात पशु चोरों ने थाना मटसेना के गांव हलपुरा निवासी नीरज यादव के यहां धावा बोल दिया। फिर बाउंड्री में बंधी सात भैंस खोलकर ले जाने लगे। थोड़ी ही देर में जानकारी होने पर नीरज यादव अन्य ग्रामीणों के साथ पशुओं की तलाश में निकल पड़े। ग्रामीणों को कुछ लोग पशु ले जाते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो पशु चोरों ने उन पर फाय¨रग कर दी। जिसमें एक ग्रामीण बाल-बाल बच गया। फाय¨रग होते ही ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय जनता ने घेराबंदी कर एक भैंस को छुड़ा लिया, लेकिन छह पशुओं को लेकर पशु चोर भाग गए। घटना के बाद ग्रामीण और क्षेत्रीय जनता थाना रामगढ़ पहुंच गई और हंगामा करने लगी। प्रभारी इंस्पेक्टर लोकेंद्रपाल सिंह ने ग्रामीणों के साथ पशुओं की बरामदी के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन कोई पशु नहीं मिला। बाद में ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक आवास पर पहुंच गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए पशुओं की बरामदगी और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को समझा कर शांत किया। तत्पश्चात मटसेना और रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रभारी इंस्पेक्टर मटसेना दुर्गेश कुमार ने बताया सात पशु चोरी हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर छह लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।