'भेजा फ्राय', 'दसविदानिया', 'चलो दिल्ली' और 'मिथ्या' जैसी सक्सेजफुल और क्रिटिकली एक्लेम फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दे चुके विनय पाठक का कहना है कि वह एक साल में कई फिल्में करने वाली रेस में शामिल नहीं हैं बल्कि वह अपने करियर को स्लो पेस से आगे बढ़ाना पसंद करते हैं. इसीलिए वह ऐसी फिल्म साइन करते हैं जिसके करेक्टर में खुद को ढाल सकें.  

विनय का मानना है कि वो इतने टैलेंटेड नहीं हैं कि एक ही टाइम में कई काम कर सकें. उन्हें एक करेक्टर से दुसरे में फ्लिप करने में टाइम लगता है क्योंकि वो करेक्टर और फिल्म के मूड को स्टडी करके उसे निभाते हैं. वो सिर्फ नंबर बढ़ाने के लिए फिल्में नहीं कर सकते. वो कहते हैं इस लिहाज से वो एक लेजी एक्टर हैं. विनय की लास्ट रिलीज फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा 'बजाते रहो' थी.  फिल्हाल विनय अपनी नयी फिल्म 'बदलापुर' की शूटिंग में बिजी हैं. श्रीराम राघवन डायरेक्टेड इस रिवेंज ड्रामा मूवी में उनके साथ वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, हुमा कुरैशी और यामी गौतम जैसे एक्टर्स इंर्पोटेंट रोल प्ले कर रहे हैं.

फिल्म प्रोजेक्ट्स के अलावा विनय टीवी शो हर घर कुछ कहता है के सेकेंड सीजन से टीवी पर कम बैक कर रहे हैं जिसमें सेलेब्स उनके एंसेस्ट्रल होम से जुड़ी यादें शेयर करते हैं. इस बार इस शो में फाइव टाइम वर्ल्ड चैम्पियन रही मैरी कॉम विनय की फर्स्ट गेस्ट के रूप में आ रही है. विनय ने बताया कि शो फर्स्ट टाइम इंफाल आया है. विनय को शो का हर मोमेंट इंट्रस्टिंग लगता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk