आसान नहीं होता विंटेज में ढालना      
वो लोग जो ये सोचते हैं कि विंटेज क्लोथिंग महज पुराने दौर से प्रेरित होना है, वो एक बार फिर से सोचें. यूनिक ड्रेस के सवाल पर किसी के लिए भी ये बेहद आसान है पुराने जमाने के लोगों की तरह दिखना, लेकिन ये तभी संभव है जब आप इस बात को सही से समझ सकें कि आपको किस तरह से उसके लिए अपने आउटफिट को बैलेंस करना है.

क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, Bollywood Celebs ने कैसे आजमाया विंटेज फैशन को  

बहुत बड़ा चैलेंज
डिजायनर्स के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होता है पीरियड फिल्मों के लिए कपड़ों को डिजाइन करना. इसको लेकर डिजायनर राघवेंद्र राठौर कहते हैं कि किसी भी पीरियड फिल्म के लिए कपड़ों को डिजाइन करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी और ध्यान देने वाली चीज है फिल्म की स्क्रिप्ट. इसके लिए सबसे पहले ध्यान में रखना होता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट क्या चाह रही है. बताते चलें कि डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने फिल्म 'एकलव्य' (2007) के लिए ड्रेस डिजाइन की थी. विंटेज फैशन से प्रेरित फिल्मों के लिए ड्रेस को लेकर चैलेंज के सवाल पर राघवेंद्र कहते हैं कि पीरियड फिल्मों के लिए डिजाइनिंग को एक समग्र दृष्टिकोण की जरूरत होती है. इसके लिए इन्हें स्क्रिप्ट और माहौल दोनों को खासतौर पर ध्यान में रखना पड़ता है. राघवेंद्र कहते हैं कि किसी भी फिल्म को विंटेज के साचे में ढालने के लिए कपड़ों के बाद दूसरा अहम किरदार निभाता है उसका म्यूजिक.           

ऐसा कहते हैं डिजायनर नरेंद्र कुमार
डिजायनर नरेंद्र कुमार अहमद कहते हैं कि जब बात पीरियड फिल्म के लिए काम करने की आती है तो ये डिजायनर्स के लिए एक बड़ा चैलेंज होता है. चैलेंज इस बात को लेकर कि ऐसे में डिजायनर को सबसे पहले तो पुराने समय से जुड़े कई रिफ्रेंसेस पर रिसर्च करना पड़ता है. जहां तक बात 90 या 2000 के दशक की होती है तो उससे जुड़े स्टाइल, मेक-अप, ड्रेसिंग या फिर बालों के स्टेटमेंट पर रिसर्च करना आसान होता है. इंटरनेट पर ये आसानी से मिल जाता है, लेकिन हां जब बात 30 या 40 के दशक की आती है तो वो हमारे गले की फांस बन जाता है.    

मटीरियल पर होता है जोर
हम सबसे पहले और हमेशा इस बात को दिमाग में रखते हैं कि ड्रेस से जुड़ा मटीरियल उस दौर से कनेक्टेड हो. इससे ही जुड़ा होता है एक्टर या एक्ट्रेस का बॉडी लेंग्वेज. ड्रेस के बाद ये उनके हाव-भाव पर भी निर्भर करता है कि वो पुराने दौर को अपनी अदाओं से कितना जीवंत कर पाते हैं. इनके लिए डिजायनर्स को भी खास ख्याल रखना पड़ता है कि वो उनकी बनाई विंटेज ड्रेस में एक्टिंग करने को लेकर पूरी तरह से कम्फर्टेबल महसूस कर रहे हों.     

क्या करती हैं डिजायनर डॉली आहलुवालिया
फिल्म 'हैदर' के लिए कपड़े डिजाइन करने वालीं डॉली आहलुवालिया कहती हैं कि उनके लिए विंटेज कपड़ों से जुड़े सही सोर्स को तलाशन सबसे खास चीज है. वो कहती हैं कि विक्टोरियन एरा के समय या फिर उससे पहले की बात हो तो औरतों के परिधान में कुछ गिरावट आई है. जैसे उसकी सिलाई, लाइनिंग. ऐसे में उन्हें एक बेहतरीन लुक देने के लिए उन्हें फिर से दोहराने में सक्षम होना बेहद जरूरी होता है. इसके अलावा ज्वैलरी और फुटवियर्स की अहमियत को तो नजरअंदाज किया ही नहीं जा सकता, क्योंकि यही एक्सेसरीज तो किसी के भी लुक को पूरा करते हैं.

bollywood में फ‍िर लौटा विंटेज फैशन,जानें फ‍िल्‍मों में पुराने दौर की वापसी पर डिजायनर्स करते हैं क्‍या

कुछ ऐसा होता है विंटेज मेकअप
बेल बॉटम से लेकर स्कर्ट्स तक इन डिजाइनर्स ने देखा है कि सब कैसे आज के दौर में वापसी करते हैं, लेकिन कपड़ों के साथ-साथ उस जमाने से मैच करती हुई ज्वैलरी, एक्सेसरीज और मेकअप भी मायने रखता है. ऐसे में बिल्ली की आंखों जैसा चश्मा, मछली के शेप वाला बड़ा आई लाइनर, सिर पर भारी सी हेयर स्टाइल मसलन बड़ा सा जूड़ा, ये सभी विंटेज फैशन के लिए अपनी-अपनी जगह खास मायने रखते हैं.

क्या कहती हैं सेलीब्रिटी स्टाइलिस्ट अमी पटेल
सेलीब्रिटी स्टाइलिस्ट अमी पटेल कहती हैं कि विंटेज एक तरह का फन है. ये खासतौर पर उन दीवा के साथ ज्यादा होता है जो अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने पर विश्वास रखती हैं. पटेल कहती हैं कि अगर आप भी अपनी निजी जिंदगी में विंटेज ट्रेंड को वापस लाना चाहते हैं तो अपनी दादी मां की अलमारी खोलिए जाकर और निकाल लीजिए कुछ ऐसा, जो सूट करे आपकी पर्सनालिटी को.    

डिजायनर कुमार की आम लोगों के लिए सलाह  
वहीं डिजायनर कुमार भी कहते हैं कि अगर आम जिंदगी में आप भी विंटेज फैशन को अडॉप्ट करना चाहते हैं, तो सिर से लेकर पैर तक खुद को विंटेज के रंग में न रंगें. इसके बजाए आप कोई एक खासियत चुन लें, जो आपको विंटेज लुक दे. उदाहरण के तौर पर औरतें टी शेप लेंथ की स्कर्ट (कुछ ढीली लंबी स्ट्रेट स्कर्ट) और उसपर टैंक टॉप या फिर क्रॉप जैकेट को चुन सकती हैं. वहीं पुरुष नीचे से ढीली पैंट ओर उसपर टाइट फिटिंग वाली शर्ट को आजमा सकते हैं.
Courtesy by Mid Day

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk