-क्लासिक-विंटेज कार एवं स्कूटर-मोटर साइकिल रैली रवाना की गई

-मसूरी नगरपालिका अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने रैली को किया रवाना

MUSSOORIE : विंटरलाइन कार्निवल ख्0क्ब् के चौथे दिन रविवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे गांधी चौक से क्लासिक-विंटेज कार एवं स्कूटर-मोटर साइकिल रैली रवाना की गई। जिसे पालिकाध्यक्ष मनमोहनसिंह मल्ल, जिलाधिकारी चंद्रेश यादव, पूर्व विधायक जोतसिंह गुनसोला तथा उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

विंटेज व्हीकल्स ने खूब लुभाया

इसमें शेवरोलेट, फिएट, प्लाइमाउथ, फोर्ड सहित पचास से लगभग अस्सी साल पुरानी कार, लंब्रेटा, विजय सुपर स्कूटर तथा येजडी मोटर साइकिल्स शामिल रहीं। कार रैली गांधी चौक से मालरोड होते हुए लंढौर बाजार और वहां से वापिस गांधी चौक पर समाप्त हुई। वहीं किंक्रेग से शुरू हुई ट्रेजर हंट कार रैली बार्लोगंज से जॉर्ज एवरेस्ट, गांधी चौक, मैसॉनिक लॉज तक गई।

अन्य कार्यक्रम भी रहे खास

इसके अलावा स्टेट बैंक परिसर में हिस्टोरिकल फोटोग्राफ प्रदर्शनी, गढ़वाल टैरेस पर हैंडलूम एक्सपो, तथा अग्रवाल महासभा द्वारा पालिका परिसर स्थित मुख्य पंडाल में बेबी शो, फैंसी ड्रेस शो, रंगोली व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी। रविवार के मुख्य कार्यक्रमों में कत्थक नृत्यांगना आरूषी पोखरियाल, क्लासिकल गायक रित्विज पंत व नम्रता राय सहित भोजपुरी गायक सुरेश कुशवाहा ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।