MUSSOORIE: विंटरलाइन कार्निवाल का विरोध कर रहे चार लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर पुलिस लाइन देहरादून भेज दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखण्डी फिल्मों के निर्माता निर्देशक प्रदीप भण्डारी आज सुबह अपने साथियों के साथ मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल का विरोध करने के लिए पिक्चर पैलेस चौक पर ढोल दमाऊ के साथ मालरोड पर प्रवेश करना चाह रहे थे लेकिन सुबह से ही वहां पर भारी पुलिस बल के साथ में कोतवाल कमलेश नंबूरी खड़े थे। कोतवाल ने प्रदीप भण्डारी को अपने विरोध जलूस को लंढौर की ओर ले जाने को कहा लेकिन वह नहीं माने और शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की जिद पर अड़े रहे। मालरोड पर प्रवेश को लेकर पुलिस के साथ प्रदीप भण्डारी और उनके साथियों की खूब धक्का मुक्की हुयी और कोतवाल के अनेकों बार मना करने पर भी मालरोड पर प्रवेश का प्रयास करने और प्रशासन का पुतला फूंकने का प्रयास करने पर प्रदीप भंडारी, लोकगायक जितेंद्र पंवार, भगवान सिंह चौहान और बैशाख सिंह मिश्रवाण को पुलिस न गिरफ्तार कर पुलिस बस द्वारा देहरादून भेज दिया। पिक्चर पैलेस में प्रदर्शन करने वालों में कांता प्रसाद, दीपक रावत, अरविंद नेगी, संदीप राणा आदि शामिल थे।

फोटो- ख्0 एमएसआरपी-फ्। प्रदीप भण्डारी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

ख्0 एमएसआरपी-ब्। प्रदीप भण्डारी को समझाते मसूरी कोतवाल कमलेश नंबूरी।

ख्0 एमएसआरीप-भ्। पिक्चर पैलेस चौक पर प्रदर्शन करते लोग।