आई स्पेशल

गोली चलने से बिगड़े हालात

सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद कासगंज की सांप्रदायिक हिंसा ने सरकार को सकते में भले ही डाल दिया हो, लेकिन डीजीपी मुख्यालय को इस बाबत मिली खुफिया रिपोर्ट में जिक्र है कि कुछ लोगों ने इस टकराव को टालने की कवायद भी की थी। विवाद के बाद विपक्ष के एक नेता के घर पर पंचायत भी हुई थी। पूर्ववर्ती सरकारों में इस नेता का प्रशासन पर खासा दबाव रहता था लिहाजा लोग अपनी बात कहने वहां गये थे। इस बीच दोबारा हिंसा भड़क गयी और छत से चली एक गोली अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन की मौत की वजह बन गयी। इसके बाद हालात बेकाबू होने लगे और जगह-जगह छिटपुट हिंसा की घटनाएं होने लगी जिसकी वजह से कासगंज को छावनी में तब्दील करना पड़ गया। डीजीपी मुख्यालय ने इस घटना के बाद वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा ताकि हालात को सामान्य किया जा सके। फिलहाल पुलिस उस हमलावर को चिन्हित नहीं कर पाई है जिसने चंदन पर गोली चलाई थी।

सुनियोजित नहीं थी कासगंज की सांप्रदायिक हिंसा,एसपी पर गिरी गाज व एसआईटी करेगी जांच

नहीं भांप सके गंभीरता

जांच में यह भी सामने आया कि कासगंज के एसपी सुनील कुमार सिंह घटना की गंभीरता को नहीं भांप सके। जिस वक्त तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर बवाल शुरू हुआ, स्थानीय पुलिस थाने में एक सब इंस्पेक्टर और कुछ होमगार्ड ही मौजूद थे। बाकी पुलिसकर्मी 15 किमी दूर पुलिस लाइन में परेड में व्यस्त थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने का एसओ चंद पुलिसकर्मियों को लेकर रवाना हुआ जबकि एसपी को तत्काल मौके पर जाना चाहिए था। वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि एसपी को लेकर राजनेताओं के साथ जनता में भी खासा असंतोष था।

सुनियोजित नहीं थी कासगंज की सांप्रदायिक हिंसा,एसपी पर गिरी गाज व एसआईटी करेगी जांच

दोषियों पर गाज गिरानी शुरू

कासगंज में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में राज्य सरकार ने दोषियों पर गाज गिरानी शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कासगंज के एसपी सुनील कुमार सिंह को हटा दिया गया है। उनकी जगह पीटीएस मेरठ में तैनात पीयूष श्रीवास्तव को कासगंज का नया एसपी बनाया गया है। राज्य सरकार ने यह कदम उस खुफिया रिपोर्ट के बाद उठाया है जिसमें सुनील कुमार सिंह की लापरवाही का जिक्र है। फिलहाल सुनील कुमार को पीटीएस मेरठ का एसपी बनाया गया है। जल्द ही कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

सुनियोजित नहीं थी कासगंज की सांप्रदायिक हिंसा,एसपी पर गिरी गाज व एसआईटी करेगी जांच

एसआईटी करेगी जांच

वहीं दूसरी ओर कासगंज के डीएम ने घटना की न्यायिक जांच का जिम्मा एसडीएम सदर देवेंद्र कुमार को सौंपा है। इस प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा भी जल्द ही उच्चस्तरीय जांच शुरू करने की संभावना जताई जा रही है। डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर आईजी रेंज अलीगढ़ ने प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है जिसका नेतृत्व एटा के एएसपी क्राइम को सौंपा गया है जबकि तीन इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर टीम में शामिल किए गये हैं। वहीं एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि हिंसा किसी सुनियोजित साजिश के तहत तो नहीं अंजाम दी गयी, इस पहलू की जांच भी करायी जा रही है।

अब बीमार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मिलेगी राहत, NHRC हुआ गंभीर जारी किया नोटिस

National News inextlive from India News Desk