जहां एक तरफ मंडे को यूपी के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने अपने चुनावी वादे को निभाने के लिए स्टूडेंट्स को फ्री में लैपटॉप बांटने की शुरुआत कर दी. वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में लैपटॉप के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट्स के 2 गुटों के बीच हुआ बवाल बमबाजी तक पहुंच गया है.

दोनों गुटों के बीच पहले पत्थर चले, फिर जमकर बमबाजी और हवाई फायरिंग हुई. हाथों में लाठी डंडा लिए स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए. इस दौरान स्टूडेंट्स के दोनों ही गुटों ने जमकर उत्पात मचाया और रोड को काफी देर तक जाम रखा.

Student की बेखौफ गुंडागर्दी

करीब एक घंटा यूनिवर्सिटी रोड अराजकता के घेरे में रहा. राहगीरों ने किसी तरह से जान बचाई और दोनों तरफ से आवागमन बंद हो गया. इस झड़प में ताराचंद हॉस्टल का एक स्टूडेंट छर्रा लगने से घायल हो गया.  

लखनऊ में बांटे गए फ्री लैपटॉप

अखिलेश यादव ने अपने लुभावने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए मंडे को 10,000 हजार स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटे. लखनऊ के कल्विन तालुकेदार कॉलेज में हुए प्रोग्राम में सीएम ने इन स्टूडेंट्स को लैपटाप डिस्ट्रीब्यूट किए. बांटे गए हरेक लैपटॉप पर एसपी चीफ मुलायम सिंह की स्टिकर लगी हुई थी. यूपी के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन के बाद कहा कि आज लैपटॉप और इंटरनेट ने सब कुछ बदलकर रख दिया है. ऐसे में यूपी के स्टूडेंट्स के लिए डेवलपिंग सोसायटी में आगे बढ़ने की खातिर लैपटॉप और इंटरनेट जरूरी है.

National News inextlive from India News Desk