शुक्रवार को जब वित्त मंत्री केएम मणि केरल विधानसभा के बजट सत्र में राज्य का 13वां बजट पेश करने आए तो उस दौरान वहां जम कर बवाल मचा और मारपीट भी हुई. विपक्षी मोर्चा एलडीएफ ने अपने विधायकों और बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ कथित बल प्रयोग के खिलाफ शनिवार को हड़ताल का एलान किया है. वहीं मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा है कि यूनाइटेड डेमाक्रेटिक पार्टी (UDF) 15 मार्च को काला दिवस मनाएगा.  विपक्षी वाम मोर्चे ने बजट पेश करने से रोक कर बहुत गंभीर अपराध किया है.

 

क्यूं हुआ बवाल

वैसे माहौल बृहस्पतिवार की रात से ही गरम था. वामदलों के सभी विधायक यह सुनिश्चित करने के लिए रात में वहीं ठहर गए थे कि मणि को विधानसभा में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. वे राज्य में बंद शराबखानों को फिर से खोलने के लिए मणि पर एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे थे. साथ ही मणि के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. मणि रात भर कई मंत्रियों के साथ विधानसभा के अपने कक्ष में ही बैठे रहे. शुक्रवार की सुबह से वामपंथी विधायकों ने मणि को विधानसभा में प्रवेश करने से रोका. विधानसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे शुरू होनी थी उसके पहले ही विरोध कर रहे कुछ विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष एन सक्थन को बैठने से रोका. विधानसभा का नजारा तब बहुत बुरा हो गया जब सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी और उनका कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फेंक कर तोड़ डाला. मणि ने जैसे ही बजट पढऩा शुरू किया वामपंथी विपक्षी विधायकों ने, जिनमें छह महिलाएं भी थीं जबरदस्ती मणि की ओर बढऩा शुरू किया. मणि को बजट भाषण से रोकने की कोशिश को सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम किया लेकिन इस बीच हाथापाई शुरू हो गई. कुछ ही मिनट बाद मणि ने बजट को अध्यक्ष के आसन पर रख दिया.

वामदल  के तीन विधायकों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई. विधानसभा परिसर के बाहर माकपा और भाजपा की युवा इकाई और समर्थकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सदन के अंदर हंगामे की खबर जैसे ही बाहर पहुंची पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने सदन के बाहर लगा पुलिस का सुरक्षा घेरा तोडऩे का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें लाठी और पानी की बौछार का इस्तेमाल कर भगा दिया.  

वामदल की महिला विधायक पर कांग्रेस विधायक ने लगाया दांत से काटने का आरोप

केरल विधानसभा में शुक्रवार को हुए भारी हंगामे के बीच कांग्रेस के विधायक के शिवदासन नायर ने आरोप लगाया कि उन्हें जमीला प्रकाशम नाम की महिला विधायक ने दांत काटा. नायर ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री ओमन चांडी की सुरक्षा करने की कोशिश में उनके पीछे खड़े थे तब यह घटना घटी. उन्होंने कथित रूप से दांत काटने का निशान भी दिखाया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk