RANCHI: पुलिस की गोली से शनिवार को अब्राहम मुंडा की मौत के खिलाफ रविवार को खूंटी बंद रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीसी, जज व एसडीओ के आवास में तोड़फोड़ की। मौके पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। सुबह से ही सभी दुकानें बंद रहीं। खूंटी से रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर समेत अन्य कई जगहों के लिए यात्री बसें भी नहीं चलीं। सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में दिन भर पुलिस की गश्त जारी रही। गौरतलब हो कि रांची में आहूत आदिवासी आक्रोश रैली में आने वाले लोगों को सैको में रोकने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। बेकाबू भीड़ पर फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। झड़प में कई पुलिसकर्मी व आम लोग भी घायल हुए थे।

लाठी भांजकर भीड़ को हटाया

सैको गोलीकांड के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने रविवार को खूंटी बंद का एलान किया था। शव के साथ सैकड़ों ग्रामीण भगत सिंह चौक पर पारंपरिक हथियारों के साथ उतर आए। तमाम चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। कुछ प्रदर्शनकारियों ने घर लौटने के दौरान डीसी आवास को निशाना बनाया और परिसर में घुसकर वहां की लाइट और कुछ पेड़-पौधों को तोड़ डाला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां भांज कर भीड़ को वहां से हटाया।