-विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के बाद दो छात्रगुट भिड़े, साथी की पिटाई से नाराज स्टूडेंट्स ने किया हंगामा, की तोड़फोड़, घेरा थाना

VARANASI: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को छात्रसंघ इलेक्शन का रिजल्ट आने के बाद दो छात्रगुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसमें शिव कुमार चौरसिया नामक एक स्टूडेंट का सिर फूट गया। शिव नवनिर्वाचित छात्रसंघ महामंत्री अनित कुमार पटेल का समर्थक है। वहीं इससे नाराज स्टूडेंट्स ने रोड पर खड़े कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। मौके पर तैनात पुलिस ने लाठी भांज कर मारपीट कर रहे स्टूडेंट्स को खदेड़ा। आरोप है कि छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट आने के बाद पराजित महामंत्री पद के एक कैंडीडेट के समर्थकों ने निर्वाचित महामंत्री के समर्थकों पर हमला बोल दिया। इस बीच इस गुट के स्टूडेंट्स ने भीड़ में शिव को जमकर पीट दिया। शिव के सिर से खून निकलने लगा। इससे अफरातफरी मच गई। समर्थक शिव को ट्रीटमेंट के लिए रोडवेज स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। वहां से उसे मेडिकल के लिए मंडलीय हॉस्पिटल भेजा गया। यहां मेडिकल में लेट होने पर स्टूडेंट्स ने हॉस्पिटल में भी जमकर हंगामा किया। मेडिकल हो जाने के बाद पुन: शिव को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहीं अनित के समर्थकों ने देर रात तक सिगरा थाने को घेरे रखा। छात्र हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।