Categorywise option

नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय कैटेगरी का ऑप्शन आएगा। आपको जिस कैटेगरी का नंबर चाहिए उस पर क्लिक करना होगा। उसके बाद साइट पर नंबरों की स्थिति साफ होगी। साइट पर नंबर का रेट क्या है, वह भी फ्लैश होगा। नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग होने के साथ ऑनलाइन पैसे पेमेंट किए जा सकते हैं।

रुकेगी कालाबाजारी

गवर्नमेंट का ऐसा मानना है कि ऑनलाइन व्यवस्था स्टार्ट होने से नंबरों की कालाबाजारी रुकेगी। लोगों की यह कंप्लेन होती है कि पैसे देने के बाद भी उनको मनपसंद नंबर नहीं मिल पाता है। कभी-कभी दलालों के चक्कर में पड़कर लोग हजारों रुपए खर्च कर देते हैं। लेकिन ऑनलाइन सर्विस स्टार्ट होने के बाद लोगों को इस बात की कंप्लेन नहीं होगी।

चार category के वाहन नंबर

परिवहन आयुक्त के निर्देश के बाद अगस्त से वाहन रजिस्टे्रशन नंबर को चार कैटेगरी में बांटा गया है। जिनमें वीवीआईपी, वीआईपी, मोस्ट अटै्रक्टिव और अट्रैक्टिव नंबर शामिल हैं। इन नंबरों के प्राइस 3,000 से लेकर 15,000 रुपए तक हैं। जबकि फ्री केटेगरी वाले नंबरों को वीआईपी, वीवीआईपी, मोस्ट अट्रैक्ट्रिव और अट्रैक्टिव केटेगरी में लाकर उसके प्राइस निर्धारित कर दिए गए हैं।

'आरटीओ से रिलेटेड काम के लिए लोगों को नई-नई सुविधा प्रोवाइड करायी जा रही है। इसी क्रम में स्पेशल नंबर के लिए भी नए अरेंजमेंट किए जा रहे हैं.'  

वीके चौधरी, रीजनल इंस्पेक्टर, आरटीओ