श्री शिव काली जनधात्री मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों का लगा रहा तांता

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : बंगाली समुदाय के लोगों ने शनिवार को भक्ति भाव से मां विपततारिणी की पूजा अर्चना की। पूजा का अंतिम दिन होने से कदमा स्थित श्री शिव काली जनधात्री मंदिर में सुबह से ही महिलाएं, बच्चे और पुरुष मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए जुटे रहे। कफ्र्यू के कारण कई दिन तक पूजा बंद रहने से शनिवार को अंतिम दिन काफी भीड़ रही। मंदिर के चंडी बाबा ने बताया कि मां का स्पेशल श्रंगार किया गया है। सुबह 8.30 बजे शुरू हुई पूजा दोपहर 1.30 बजे तक चली। पूजा में सिर्फ शहर से नहीं बल्कि दूरदराज से भी लोग आए। पूजा में शामिल होने जापान से आई अनीता ने बताया कि लोग अपने कष्ट दूर करने और सुख शांति की कामना लेकर मां की आराधना करते हैं। इनकी पूजा अर्चना के बाद भक्त लाल धागे में दूब बांध कर अपनी बांह में धारण करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इसे बांधने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।