- विधायक श्याम बिहारी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट कर इस चैटिंग को फर्जी बताया

- विधायक राजेश मिश्रा के बेटे विक्की भरतौल ने कहा, फर्जी है तो कार्रवाई कराएं विधायक जी

बरेली : सोशल मीडिया पर फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी और बिथरी विधायक राजेश मिश्रा के समर्थक के बीच हुई चैटिंग काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दोनों के बीच नोकझोंक और धमकी भरी बातचीत भी हुई। हालांकि फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट कर इस चैटिंग को फर्जी करार दिया है। वहीं, विधायक राजेश मिश्रा के बेटे विक्की भरतौल ने विधायक श्याम बिहारी से कहा है कि अगर यह चैट फर्जी है तो इस पर कार्रवाई कराएं।

दोनों में हुई तीखी नोकझोंक

संडे को व्हाट्सएप ग्रुप पर ये चैटिंग वायरल हुई। इसमें विधायक समर्थक ने घटना के लिए फरीदपुर विधायक को जिम्मेदार ठहराया है। विधायक भी कहते हैं कि आगे देखिए क्या होता है। फरीदपुर विधायक कहते हैं कि मुझसे पंगा लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी। बिथरी विधायक का समर्थक उन्हें इज्जत का हवाला देकर ऐसा न करने की बात कहता है। विधायक कभी कहते हैं कि उनका इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है। जबकि कभी कहते हैं कि आगे देखें क्या होता है।

इस तरह हुई चैटिंग

समर्थक- ऐसा काम मत कीजिए, दूसरे हिसाब से बदला लीजिए, इज्जत के साथ नहीं।

विधायक- इसका मतलब आप भी राजेश मिश्रा के बड़े हितैषी बने हैं। बीच में कोई आए नहीं। मेरा नाम जो लेगा उसको अच्छी तरह से पता चल जाएगा।

समर्थक- ये किसी और को धमकी दीजिएगा। ठीक है। कल यह नाटक आपकी बेटी के साथ होगा।

विधायक- जी ज्यादा ओवर बात मत करिए मेरे से। जिसको जो उखाड़ना है उखाड़कर दिखाए।

समर्थक- उखाड़ने की बात मत करिए जी। उखाड़ने की तो हिम्मत है किसी के पास में कि इतना आप सपनों में सोच नहीं सकते। वार सामने से कीजिए पीठ पीछे से नहीं।

विधायक- आना है तो आप सामने आकर बात करिए, इस कांड में आप मेरा नाम मत लीजिए। इस कांड में मैं नहीं हूं।

समर्थक- आपके ही आदमी ने मुझे ये सब जानकारी दी है। आप इस तरह की हरकतें करने में तुले हैं। लड़की का मैटर है कोई और होता तो किनारे हट सकता था। अगर पूरी तरह से पता चल गया तो फिर आपकी विधायकगीरी और आप क्या हैं जनता भूल जाएगी।

विधायक- मेरे से बहसबाजी करके आपको अच्छा लग रहा है। मेरे से कोई मतलब नहीं। आप यह गलत बात बोल रहे हैं।

समर्थक- वार करना था तो आप सामने से वार किए

विधायक- आपकी मेरे से बात करने की इतनी औकात नहीं। आप अपनी लिमिट में बात करिए।

समर्थक- अगर आपकी और मेरी बात होती तब लिमिट और आपकी औकात सब दिखा देते। आपकी विधायकगीरी निकाल देते। आप एक ब्राह्मण समाज की इज्जत ले रहे हैं। आप औकात और लिमिट की बात मत करिए।

विधायक- तुम बहुत ज्यादा बोलने लगे हो।

समर्थक- कल के दिन तुम्हारी औकात पता चलेगी।

विधायक- मेरी औकात दिखाने की बात कर रहे हो सामने आओ तुम्हे पता चलेगा मैं क्या हूं।

समर्थक- तुम सामने आकर दिखाओ।

विधायक- जिस के बल पर तुम उछल रहे हो वह ठिकाने लग जाएगा। अब कॉल या मैसेज मुझे मत करना।

(वायरल हो रही चैटिंग)