गड्ढे में हाथी का बच्चा हाथ पैर भी नहीं हिला सकता था

जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के हैंबनटोटा शहर में रोड के किनारे जा रहा हाथी का एक छोटा बच्चा सीवर लाइन के खुले हुए सूखे गड्ढे में गिर गया। इस गड्ढे में उस बच्चे के लिए इतनी भी जगह नहीं थी कि वो अपने हाथ पैर और मुंह हिला डुला सके। उसकी बाहर निकलने की जद्दोजहद देखी पास से गुजरने वाले राहगीरों ने। इसके बाद वहां जमावड़ा लगना शुरू हो गया।

वीडियो: सीवर टैंक में गिरे क्‍यूट बेबी एलीफेंट का इन नौसिखियों ने किया रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन

जान बचने पर बेबी एलीफेंट के चेहरे पर दिखी ये खुशी

पहले तो लोगों को कुछ जुगाड़ नहीं समझ आया कि उसे कैसे बाहर निकालें, लेकिन कुछ देर बाद लोगों ने कुछ मोटी रस्सियां मंगाईं। इन रस्सियों से बेगी एलीफेंटे हाथ पैर बांधकर उसे बाहर खींचने की कोशिश शुरू हुई। काफी जद्दोजहद के बाद लोगों ने आखिरकार इस बेबी एलीफेंट को बाहर निकाल ही लिया। बाहर आकर इस छोटे से बच्चे की आंखों में जान बचने की जो खुशी थी उसे आप भी महसूस कर सकते हैं। इस बेबी एलीफेंट को बचाने की यह पूरी घटना कुछ लोगों ने मोबाइल पर शूट करके नेट पर डाल दी। अब तक इस क्यूट बेबी एलीफेंट के रेस्क्यू ऑपरेशन को लाखों लोग देख चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk