सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में कोहली

इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली और जो रूट दोनों ही अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे थे। इस दौरान अगर विराट कोहली ने शतक लगाकर 167 रन बनाए तो जो रूट ने भी अर्धशतक 53 रन बनाए हैं। इस दौरान भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हरा दिया और कोहली को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला है। सबसे खास बात तो यह है कि दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में विराट कोहली ने 167 और 81 रन बनाए। जिससे अब वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को रैंकिंग में 822 अंकों के साथ चौथा स्थान मिला है।

कोई शतक तो कोई अर्धशतक में है आगे,कोहली और रूट में आप किसे कहेंगे नंबर 1

टॉप-5 में कोहली-रूट

वहीं इंग्लैंड के जो रूट इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अब विराट और रूट दोनों ही टॉप-5 में शामिल हो चुके हैं। विराट कोहली ने पहली बार 800 रेटिंग अंक को पार किया है। सबसे खास बात यह है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप-5 में अब शामिल हो गए हैं। विराट कोहली ट्वेंटी 20 में 820 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वनडे में उनके 848 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वन डे में कोहली से आगे एबी डिविलियर्स हैं। वहीं अब टेस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। टैस्ट में पहले नंबर पर स्टीव स्मिथ, दूसरे पर इंग्लैंड के जो रूट तीसरे पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन हैं।

कोई शतक तो कोई अर्धशतक में है आगे,कोहली और रूट में आप किसे कहेंगे नंबर 1

दोनों का प्रदर्शन शानदार

वहीं इनके टेस्ट औसत पर नजर डालें तो रूट ने 50 टेस्ट मैचों में 53.19 के औसत से अब तक कुल 4309 रन बनाए हैं। वहीं कोहली ने 50 टेस्ट मैचों में 48.03 के औसत से कुल 3891 रन बनाए हैं। जिससे इस मामले में रूट कोहली से आगे हैं। इसके अलावा टेस्ट मैचों में शतक के मामले में विराट कोहली रूट से आगे हैं। कोहली ने जहां अब तक 14 शतक जड़े वहीं रूट ने 11 शतक लगाए हैं। वहीं अर्धशतक में रूट ने फिर कोहली को पीछे छोड़ दिया। रूट ने 24 अर्धशतक कोहली ने 13 अर्धशतक लगाए हैं। रूट भारत के खिलाफ अब तक करीब आठ मैच खेल चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कोहली 11 मैच खेल चुके हैं।

कोई शतक तो कोई अर्धशतक में है आगे,कोहली और रूट में आप किसे कहेंगे नंबर 1

नंबर वन की लड़ाई

वहीं इन दोनों के सिर्फ इस साल के स्कोर पर नजर डालें तो कोहली रूट से बेहतर प्रदर्शन किया है।  दोनों खिलाड़ियों ने 2016 में अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। वहीं इस साल कोहली ने 9 मैचों की 14 पारियां खेली हैं। जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ ही 69 के औसत से कुल 897 रन बनाए हैं। वहीं जो रूट ने 14 मैचों की 24 पारियां खेली है। जिसमें तीन शतक और सात अर्धशतक संग ही 49.66 के औसत से 1192 रन बनाए हैं। ऐसे में इन दोनों के फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर को नंबर वन बता रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk