टीम को जीत ना दिला सके

भले ही टीम इंडिया विश्व कप ना जीत पाई हो पर अपनी परफॉर्मेंस के बूते विराट कोहली ने जरूर मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए हैं. कोहली ने टी20 विश्व कप में 319 रन बनाए हैं. कोहली ने टी20 विश्व कप के फाइनल में 77 रनों की पीरी खेली पर वो टीम को जीत ना दिला सके.

हेडेन की बराबरी

कोहली ने अपनी 77 रन की पारी के दौरान किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समेन बने. कोहली ने 6 मैचों में 319 रन बनाए जिसमें चार हाफ सेंचुरीज शामिल हैं. उन्होंने दिलशान का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने इंग्लैंड में 2009 में खेले गए टूर्नामेंट में 317 रन बनाए थे. वहीं कोहली ने एक टूर्नामेंट में चार अर्धशतक जड़ने के मैथ्यू हेडन के रिकार्ड की भी बराबरी की.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk